अपने परिवार से जेल में मिलने पहुंची आजम की बहू, बोली मच्छर की वजह से सो नहीं सके वालिद

Published : Feb 28, 2020, 07:46 PM ISTUpdated : Feb 28, 2020, 08:11 PM IST
अपने परिवार से जेल में मिलने पहुंची आजम की बहू, बोली मच्छर की वजह से सो नहीं सके वालिद

सार

रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किए गए आजम खान और उनके परिवार को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है। बता दें, 2 मार्च तक जेल भेजने के आदेश के बाद आजम, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर जेल में बंद किया गया था। लेकिन दूसरे दिन ही तीनों को सीतापुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया। 

सीतापुर (Uttar Pradesh). रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किए गए आजम खान और उनके परिवार को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है। बता दें, 2 मार्च तक जेल भेजने के आदेश के बाद आजम, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर जेल में बंद किया गया था। लेकिन दूसरे दिन ही तीनों को सीतापुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया। जिसपर उनके वकील ने आजम और उनके परिवार को जान का खतरा बताते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। वहीं, शुक्रवार को आजम के दूसरे बेटे आदिब और बहू सिदरा सीतापुर जेल परिवार से मिलने पहुंचीं। 

बहू ने कहा, मच्छर की वजह से सो नहीं सके वालिद
परिवार से मुलाकात के बाद बहू सिदरा खान और बेटे आदिब आजम के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। सिदरा ने कहा, परिवार वालों का हाल देखकर बहुत दुख हुआ। जेल में मच्छर बहुत थे, जिससे वालिद (आजम) रात भर सो नहीं सके। सास तंजीन को बैक बोन में दर्द है। बीते साल उनका ऑपरेशन हुआ था। 

बहू ने सास के लिए कही ये बात
यही नहीं, सिदरा ने सीतापुर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, वालिद और वालिदा की तबीयत खराब होने के बावजूद भी जेल प्रशासन दवा नहीं दे रहा। मुझे अल्लाह पर भरोसा है, कोर्ट का जो फैसला आएगा, वह हमारे हक में आएगा, क्योंकि जो एफआईआर हुई है वो झूठी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

GRAP-4 का असर: नोएडा में पुराने वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 के चालान
CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी