आजम खां की फिर बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में किए गए शिफ्ट

Published : May 26, 2021, 07:44 PM IST
आजम खां की फिर बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में किए गए शिफ्ट

सार

सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद हैं। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमित अंतराल पर आजम खां व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच होती है।  

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती सपा सांसद व यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की स्थिति गंभीर है। बुधवार को एक बार फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण दोबारा आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ गया है। बताया जा रहा है कि अब दो के बजाय पांच लीटर आक्सीजन पर उन्हें रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों में फाइब्रोसिस और चेस्ट इंफेक्शन बाद उन्हें ज्यादा आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्ला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि 9 मई को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खां और अब्दुला
आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर इनका और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया। एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आजम खां को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

पिता पर 80 तो बेटे पर दर्ज है 40 से अधिक केस
आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। बता दें कि अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है।

दो माह से हो रही थी आनलाइन पेशी
सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद हैं। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमित अंतराल पर आजम खां व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच होती है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी की श्रद्धांजलि, बोले- 'वर्तमान भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष'