UP में वैक्सीन का कॉकटेल: पहली डोज कोविशिल्ड तो दूसरी कोवैक्सीन, अब टीका लगवाने वाले भयभीत

Published : May 26, 2021, 05:57 PM IST
UP में वैक्सीन का कॉकटेल: पहली डोज कोविशिल्ड तो दूसरी कोवैक्सीन, अब टीका लगवाने वाले भयभीत

सार

स्वास्थ्यकर्मी एक दूसरे पर इस गलती का आरोप लगाने लगे। दूसरी ओर जब इस बात की जानकारी वैक्सीन लगवा चुके लोगों को हुई तो वह भी भयभीत हो गए। हालांकि कॉकटेल वैक्सीन लगने के बाद भी किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं हुई है, लेकिन सभी लोग डरे सहमे हुए हैं।  

सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh) । कोविड वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 20 लोगों को पहली डोज कोविशील्ड तो दूसरी डोज कोवैक्सीन लगा दी गई। वैक्सीन का कॉकटेल लेने वाले लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि अभी तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। यह मामला प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र बढ़नी की है। 

यह है पूरा मामला
औदही कलां गांव व एक अन्य गांव में लगभग 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई थी, लेकिन 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने कोवैक्सिन की लगा दी। जिसकी जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। 

एक-दूसरे की गलती बता रहे स्वास्थ्यकर्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मी एक दूसरे पर इस गलती का आरोप लगाने लगे। दूसरी ओर जब इस बात की जानकारी वैक्सीन लगवा चुके लोगों को हुई तो वह भी भयभीत हो गए। हालांकि कॉकटेल वैक्सीन लगने के बाद भी किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं हुई है, लेकिन सभी लोग डरे सहमे हुए हैं।

सीएमओ ने कही ये बातें
सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि हमारी टीम इन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक किसी व्यक्ति में कोई समस्या नहीं देखने को मिली है। इस गंभीर लापरवाही के लिए हमने जांच टीम गठित की है। जिनकी जांच रिपोर्ट मिली है, जिसके आधार पर दोषी लोगों से स्पष्टीकरण मांगे हैं। हमने टीम भेजी थी उन्होंने एक-एक लोगों से बात की है। वे स्वस्थ हैं किसी को दिक्कत नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video