
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। नेताजी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी क राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके शव को लेकर मेदांता अस्पताल से लेकर सैफई के लिए निकल पड़े हैं। पैतृक गांव सैफई में नेताजी का कल शाम यानि की 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि मुलायम सिंह की अंतिम विदाई से उनके सबसे करीबी दोस्त और सपा संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खान दूर हैं। आजम खान दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं। आजम खान को बीते दिनों ही हार्ट अटैक आया था।
नेताजी की अंतिम विदाई में नहीं पहुंच पाएंगे आजम खान
बताया जा रहा है कि तब से वह अस्पताल में भर्ती हैं। आजम खान हमेशा मुलायम सिंह के करीबियों में शामिल रहे। फिर चाहे रामपुर में नेता जी का जन्मदिन मनाना हो या फिर चुनाव प्रचार-प्रसार की बात हो। आजम खान हर समय नेताजी के साथ हमसाये की तरह मौजूद रहे हैं। लेकिन इस समय वह मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं। आजम के लिए वह लम्हा बेहद भावुक होगा, जब उन्हें नेताजी के निधन की खबर तो मिली लेकिन वह उनके अंतिम दर्शन में पहुंचने में असमर्थ हैं। यूपी की सियासत में हमेशा से मुलायम सिंह यादव और आजम खान की केमेस्ट्री की चर्चा रही है। इस जोड़ी का समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण में भी अहम योगदान रहा है।
अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा भावुक पोस्ट
नेताजी और समाजवादी पार्टी से आजम के लगाव का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नाराजगी के दौर में भी उन्होंने कभी सीधे तौर पर नेताजी पर हमला नहीं किया। जब मुलायम सिंह के अमर सिंह से करीबी रिश्ते थे तो आजम खान ने अमर सिंह पर जमकर तीखे हमले किए थे। वहीं नेताजी से रिश्तों के सवाल पर उन्होंने हमेशा चुप्पी है रखी। उन दोनों के रिश्ते की यहीं मर्यादा थी कि उनके मतभेद कभी नाराजगी में नहीं बदले और ना ही उनके बीच कभी दूरियां सामने आईं। इस मुश्किल घड़ी में भले ही नेताजी को आजम खान अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए। लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने एक भावुक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अब्दुल्ला ने पिता आजम खान और मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि 'जिसका जलवा रहेगा हमेशा कमज़ोरों के दिलो में कायम, बस उसी का नाम था मुलायम।'
Mulayam Singh Yadav Death: मेदांता से दिल्ली आवास फिर सैफई पहुंचेगा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर
इस तरह से साधना गुप्ता के करीब आए थे मुलायम सिंह यादव, काफी चर्चाओं में रही थी दोनों की लव स्टोरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।