सार

यूपी के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके पार्चिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया गया है। निधन की सूचना के बाद सैफई में नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट रही है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है। पूर्व सीएम व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को गांव में ही किया जाएगा। अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश के विभिन्न राज्यों के एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की सूचना है। यही नहीं देश भर के पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक दिग्गजों के गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सैफई गांव में हजारों कार्यकर्ता पहले से मौजूद हैं। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सैकड़ों दिग्गज नेताओं ने पहुंचकर समाजवादी नेता को श्रद्धासुमन अर्पित की है। गंभीर रूप से बीमार आज़म खान भी बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ सैफई पहुंच अपने सबसे करीबी साथी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर को देर शाम को पैतृक गांव सैफई पहुंचा। सैफई में नेताजी के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया है। गांव पर परिवार के सभी लोग मौजूद हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य परिजन मौजूद हैं।

जिलाधिकारी अविनाश राय ने बताया कि कि कल शाम तीन बजे नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्राथमिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सैफई में मौजूद है। सैफई निकलने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए हैं। साथ ही उन्होंने परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं।

सैफई पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लेकर जा रही एंबुलेंस मथुरा टोल प्लाजा के पास खराब हो गई है। बता दें कि रास्ते में लोगों के द्वारा उनकी एंबुलेंस पर फूल फेंके जा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मायावती और सीएम योगी, राजा भैया समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है। इससे पहले नेताजी के निधन होने के बाद बताया जा रहा था कि उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ ले जाया जाएगा। लखनऊ में पहले आवास और फिर विधानसभा में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां पर देश और प्रदेश भर के लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। हालांकि अब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है। 

सैफई में शाम 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
सैफई में ही कल शाम तीन बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। नेताजी के भाई और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रो.रामगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्थिव शरीर को मेदांता अस्पताल से यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे से होते हुए करहल कट से सैफई ले जाया जाएगा। 11 अक्टूबर को सैफई में मुलायम सिंह का शाम तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा जाएगा। वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने के बाद अंतिम दर्शन करने वालों की बड़ी संख्‍या में सैफई में भीड़ जुटने लगी है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। निर्धारित रोड मैप के तहत उनका पार्थिव शरीर वहां पहुंच चुका है। 

गेस्ट हाउस कांड: जिसने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक करियर पर लगाया था सबसे बड़ा दाग

28 की उम्र में विधायक और तीन बार सीएम बन संभाली यूपी की सत्ता, जानें कैसा रहा मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर

Breaking News: 82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे