मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई से दूर रहेंगे आजम खान, जानिए क्या है वजह

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई से उनके करीबी दोस्त रहे आजम खान दूर हैं। बीते दिनों आजम को हार्ट अटैक आया था। जिसकी वजह से उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आजम के बेटे अब्दुल्ला ने एक भावुक ट्वीट किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। नेताजी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी क राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके शव को लेकर मेदांता अस्पताल से लेकर सैफई के लिए निकल पड़े हैं। पैतृक गांव सैफई में नेताजी का कल शाम यानि की 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि मुलायम सिंह की अंतिम विदाई से उनके सबसे करीबी दोस्त और सपा संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खान दूर हैं। आजम खान दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं। आजम खान को बीते दिनों ही हार्ट अटैक आया था। 

नेताजी की अंतिम विदाई में नहीं पहुंच पाएंगे आजम खान
बताया जा रहा है कि तब से वह अस्पताल में भर्ती हैं। आजम खान हमेशा मुलायम सिंह के करीबियों में शामिल रहे। फिर चाहे रामपुर में नेता जी का जन्मदिन मनाना हो या फिर चुनाव प्रचार-प्रसार की बात हो। आजम खान हर समय नेताजी के साथ हमसाये की तरह मौजूद रहे हैं। लेकिन इस समय वह मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं। आजम के लिए वह लम्हा बेहद भावुक होगा, जब उन्हें नेताजी के निधन की खबर तो मिली लेकिन वह उनके अंतिम दर्शन में पहुंचने में असमर्थ हैं। यूपी की सियासत में हमेशा से मुलायम सिंह यादव और आजम खान की केमेस्ट्री की चर्चा रही है। इस जोड़ी का समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण में भी अहम योगदान रहा है।

Latest Videos

अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा भावुक पोस्ट
नेताजी और समाजवादी पार्टी से आजम के लगाव का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नाराजगी के दौर में भी उन्होंने कभी सीधे तौर पर नेताजी पर हमला नहीं किया। जब मुलायम सिंह के अमर सिंह से करीबी रिश्ते थे तो आजम खान ने अमर सिंह पर जमकर तीखे हमले किए थे। वहीं नेताजी से रिश्तों के सवाल पर उन्होंने हमेशा चुप्पी है रखी। उन दोनों के रिश्ते की यहीं मर्यादा थी कि उनके मतभेद कभी नाराजगी में नहीं बदले और ना ही उनके बीच कभी दूरियां सामने आईं। इस मुश्किल घड़ी में भले ही नेताजी को आजम खान अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए। लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने एक भावुक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अब्दुल्ला ने पिता आजम खान और मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि 'जिसका जलवा रहेगा हमेशा कमज़ोरों के दिलो में कायम, बस उसी का नाम था मुलायम।'

 

Mulayam Singh Yadav Death: मेदांता से दिल्ली आवास फिर सैफई पहुंचेगा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर

28 की उम्र में विधायक और तीन बार सीएम बन संभाली यूपी की सत्ता, जानें कैसा रहा मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर

इस तरह से साधना गुप्ता के करीब आए थे मुलायम सिंह यादव, काफी चर्चाओं में रही थी दोनों की लव स्टोरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह