आजमगढ़ में पिता के मोबाइल पर लूडो खेलना बेटे को पड़ा भारी, नदी के किनारे दफन लाश का ऐसे खुला राज

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा में पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके शव को भी नदी के किनारे दफन कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 5:20 AM IST

आजमगढ़: जनपद में एक पिता ने मामूली बात पर अपने ही बेटे की जान ले ली। यह मामला आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा से सामने आया। यहां गांव में पिता के मोबाइल पर लूडो खेलना बच्चे के लिए भारी पड़ गया। आलम यह हुआ है कि पिटाई से उसकी जान चली गई। रिपोर्टस के अनुसार आरोपी  पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि बेटे की जान तक चली गई। हालांकि बेटे की जान जाते ही पिता को अपने कृत्य का आभास हुआ और उसने उसके बाद घबराहट में अपने भाइयों के साथ शव को नदी के किनारे दफन कर दिया। इस बीच किसी तरह से यह बात पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस पिता के भाइयों की तलाश में भी जुट गई है। 

पिता के मोबाइल पर लूडो खोलने से दिखी नाराजगी
आपको बता दें कि जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के गांव महुला बगीचा के निवासी जितेंद्र निषाद का इकलौता पुत्र लकी उर्फ धर्मवीर 4 जून की देर शाम अपने पिता की मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। पिता ने जैसे ही बेटे को अपने मोबाइल पर लूडो खेलते हुए देखा तो उसका पारा चढ़ गया। बेटे की इस हरकत पर पिता की नाराजगी सामने आई और उसने नाराज होकर बेटे की पिटाई कर दी। इसके बाद बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद पिता ने अपने इस कृत्य में भाइयों को भी साथ में लिया। आरोपी पिता ने अपने भाई व चचेरे भाई के साथ मिलकर बेटे के शव को घर से तकरीबन एक किमी पश्चिम की दूरी पर निकल रही नदी के किनारे जमीन में दफन कर दिया।

Latest Videos

ससुराल वालों ने पुलिस को दी जानकारी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण की सूचना जितेंद्र के ससुराल गौरीडीह वालों को मिली इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर आई और आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा। 

बड़े ऐलान के साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन हुआ समाप्त, शिवलिंग की पूजा को लेकर जारी थी निर्जल तपस्या

कानपुर हिंसा की साजिश में शामिल थे पीएफआई के सदस्य, व्हाट्सएप चैट से लगातार बातचीत के खुले राज

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता