गर्लफ्रेंड ने बंद की बातचीत तो उसके घर में घुस गया सनकी युवक, चाकू से वार करने के साथ उठाया खौफनाक कदम 

Published : Jun 29, 2022, 03:05 PM IST
गर्लफ्रेंड ने बंद की बातचीत तो उसके घर में घुस गया सनकी युवक, चाकू से वार करने के साथ उठाया खौफनाक कदम 

सार

आजमगढ़ में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने युवती के घर जाकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती के घायल होने के बाद युवक वहां छत से कूदकर फरार होने लगा। हालांकि इस बीच उसे भी चोट आई और दोनों का इलाज जारी है। 

आजमगढ़: एकतरफा इश्क का एक चौंकाने वाला मामला जनपद से सामने आया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज गांव की है। यहां जब एक युवती ने युवक से फोन पर बात करना बंद कर दिया तो उसने इस घटना को अंजाम दिया। सनकी आशिक ने युवती के घर में घुसकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी खुद भी घायल हो गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बिजली के तारों से टकराकर जमीन का आ गिरा युवक
वारदात के बाद जब घर के लोगों ने आरोपी लड़के को पकड़ने का प्रयास किया तो वह छत के रास्ते से कूदकर भागने लगा। इस बीच वह बिजली के तारों से टकराते हुए जमीन पर आ गिरा। इस घटना के बाद घायल युवक और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि सराय मंदराज गांव की निवासी युवक की दोस्ती उसी गांव की एक युवती से थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर लड़की ने बातचीत बंद कर दी। इस बीच एकतरफा प्यार में गुस्साए युवक ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। 

अस्पताल में जारी है दोनों का इलाज 
मामले को लेकर आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जानकारी दी कि घटना सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे सामने आई। युवक और युवती दोनों ही पहले से परिचित हैं। लड़की ने लड़के सा बात करने से मना किया जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। एसपी सिटी का कहना है दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। इस बीच युवती के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है। 

उभरते एथलीट ने समाप्त की जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखा- 'अब मेरी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन के कामों को इस तारीख तक पूरा करने के दिए निर्देश, जानिए खास बाते

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप