आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: शारजाह से आकर प्रेमिका के किए 5 टुकड़े, 6 किमी दूर जाकर फेंका सिर

Published : Nov 21, 2022, 05:30 PM IST
आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: शारजाह से आकर प्रेमिका के किए 5 टुकड़े, 6 किमी दूर जाकर फेंका सिर

सार

यूपी के जिले आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा हत्याकांड हुआ है। यहां शारजाह से आकर प्रेमी ने ही प्रेमिका को 5 टुकड़ों में काटा था, फिर शव को कुएं में फेंक दिया था। इसके साथ ही सिर को 6 किमी दूर फेंका। पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ के अहिरौला थाने के पट्टी गांव में श्रद्धा जैसा हत्याकांड का हुआ है। युवक ने शारजाह से आकर प्रेमिका को पांच टुकड़ों में काटा था और फिर शव को कुएं में फेंक दिया था। इतना ही नहीं हत्यारे प्रेमी ने छह किमी दूर युवती की लाश को फेंका। उसके बाद पुलिस ने छह दिन बाद आरोपी को छह दिन बाद एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि युवक का नाम प्रिंस यादव है जबकि लड़की का नाम आराधना है। दोनों की मुलाकात दो साल पहले हुई थी और प्रिंस की बहन मंजू और मृतका एक ही क्लास में पढ़ती थी। इसी बीच दोनों का प्रेम संबंध हुआ। इसकी जानकारी दोनों के घरवालों को थी। 

युवती की हत्या से पहले युवक ने घरवालों से ली थी सलाह  
हत्यारा युवक प्रिंस कुछ दिनों बाद शारजाह में जाकर नौकरी करने के लिए निकल गया। इसी बीच फरवरी 2022 में युवती के घरवालों ने उसका विवाह अंबेडकरनगर में कर दिया पर अभी विदाई नहीं की थी। आरोपी प्रिंस को इस बात का पता चलते ही तुरंत घर लौटा। इस बारे में घरवालों से सलाह ली तो उन्होंने कहा कि उसकी शादी हो चुकी है तो तुम रास्ते से हट जाओ। परिजन के समझाने के बाद भी वह नहीं माना और युवती के घर पहुंच गया। लड़की से शादी करने के लिए कहने लगा पर उसने शादी करने से मना कर दिया।

10वीं फेल हत्यारे युवक को पढ़ने में नहीं थी कोई रूचि
एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि गुस्साए प्रिंस अपने मामा के घर अशरफपुर गया और उसने युवती की हत्या की साजिश रची। इसी प्लॉनिंग के अनुसार 16 नवंबर को युवक ने मंदिर जाने के बहाने युवती को बुलाया और फिर गन्ने के खेत में लेकर बांके से पांच टुकड़ों में काट दिया। इतना ही नहीं फिर टुकड़ों को बोरे में भरा और गौरी का पुरा स्थिति कुएं में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने युवती की हत्या करने में बांका, युवती का सिर इत्यादि बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शारजाह में प्रिंस यादव पानी के जहाज की मरम्मत का काम करता था। उसको मरम्मत करते-करते काटने के बारे में भी जानकारी हो गई थी। इससे पहले वह दिल्ली में मिठाई की पैकिंग करता था। उसके बाद जब दिल्ली में काम ठीक नहीं लगा तो आरोपी जयपुर में दीवारों पर पुट्टी भराई का काम करने लगा। 10वीं फेल युवक को पढ़ने में बिल्कुल रूचि नहीं थी। हत्यारा जयपुर के बाद शारजाह गया और पानी के जहाज की मरम्मत का काम करने लगा। 

दो कॉल रिकार्डिंग मिलने से पुलिस को मिली काफी मदद
मृतका के घरवालों ने थाने में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बीते 18 नवंबर को आस-पास के तीस गांवों में पुलिस टीम सिविल ड्रेस में भेजी गई। सभी पुलिसकर्मी घटनास्थल के आसपास के गांवों में जाकर जानकारी जुटा रहे थे। यह सब बाते एसपी अनुराग ने बताई है। इसी दौरान आराधना प्रजापति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस को आरोपी प्रिंस यादव की दो कॉल रिकार्डिंग भी मिली जो पुलिस तफ्तीश में बहुत काम आई। उन्होंने आगे बताया कि शव के पास कड़े, कलावा और नेल पॉलिश की फोटो डेवलप कराया गया था। इसके साथ ही फोन पर सभी एसपी से बात कर DCRB के माध्यम से जानकारी जुटाई गई। 17 नवंबर को ही पूरे जिले में जितने गुमशुदा महिला युवती हैं, उनका डेटा बेस तैयार कर प्रत्येक केस का अध्ययन किया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी को खंगाला गया। घटनास्थल के आस-पास 6 किलोमीटर के दायरे में सभी ट्यूबवेल में सर्च अभियान चलाया गया।

मैनपुरी: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में महिलाओं के साथ हो रहा जघन्य अपराध

सामूहिक रेप की शिकार दलित महिला को मुकदमा वापस लेने की धमकी, खेत में काम करने के बहाने दिया था वारदात को अंजाम

कागजों में मर चुका है लखीमपुर का ये परिवार, 5 भाई समेत खुद के जिंदा होने का सबूत दे रहा बुजुर्ग

NIA के डिप्टी SP तंजील अहमद व पत्नी के हत्यारे मुनीर की मौत, आरोपी ब्लड प्रेशर समेत कई बिमारियों से रहा था जूझ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“भैया” कहा और भड़क गया डॉक्टर! बच्ची का इलाज रोका, अस्पताल में शुरू हुआ हंगामा
विजन-2047 के तहत योगी सरकार का ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की दिशा में बड़ा कदम