
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में अपने प्रेमी के लिए जो युवती ने किया, शायद ही कोई कर सकता है। दोनों की प्रेम कहानी सच्चे प्यार की गवाही बन गई। शहर की एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मुस्लिम लड़की मोमिन खातून को बचपन से ही इस्लाम धर्म कबूल नहीं था। उसने इस बात को लेकर अपने परिजनों से बात की और हिंदू धर्म अपनाने की अपील भी की थी। लेकिन परिजनों ने हिंदू धर्म अपनाने से मना कर दिया। फिर मोमिन ने हिंदू युवक से रिश्ता बनाकर नजदीकियां बढ़ाई थी।
मोमिन ने दो साल पहले भी प्रेमी के नाम से भरने लगी थी मांग
दो साल पहले सूरज नाम के युवक से मोमिन ने नजदीकियां बढ़ाकर अपने दोस्त के साथ मोमिन अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने गई थी। जबकि दो साल पहले ही उसने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में प्रवेश कर लिया था। उसने मंदिर में ही नाम बदलकर मीना रखा था। इतना ही नहीं नाम बदलने के साथ ही मोमिन से बनी मीना ने अपनी मांग में प्रेमी सूरज के नाम का सिंदूर लगाया था। यह पूरा मामला शहर के अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है। इस गांव के युवक सूरज को दो साल पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो छुप-छुपकर मिलने लगे और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे।
युवती के परिजनों को धर्म के कारण था रिश्ते से ऐतराज
दोनों का रिश्ता लड़के के परिवार को तो मंजूर था, लेकिन लड़की के परिवार को धर्म के कारण ऐतराज था। युवती पर उसके परिजनों ने दबाव भी बनाया कि उसका प्रेमी सूरज इस्लाम धर्म कूबुल कर ले, पर उसने मना कर दिया। दोनों ने शादी करने की ठानी और शहर के मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इस दौरान लड़के के घर वाले व क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे। इस रिश्ते को देखने के बाद कहा जा सकता है कि अगर सच्चा प्यार पाने की ठान ली है तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती। अंत में दोनों साथ हो ही जाते है।
मासूम बच्ची के कातिल पिता ने चार साल बाद दोहराया इतिहास, दी दर्दनाक मौत
8 माह पहले कैसे पूरा हो गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम, जानिए कैसे हुआ पूरा काम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।