शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इंकार, गुस्से में पति ने मारकर फंदे से लटकाया

Published : Jun 17, 2020, 12:30 PM IST
शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इंकार, गुस्से में पति ने मारकर फंदे से लटकाया

सार

यूपी के आजमगढ़ में एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे से भी लटका दिया

आजमगढ़(Uttar Pradesh) . यूपी के आजमगढ़ में एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे से भी लटका दिया। पति ने मामले में पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान आरोपी की चालबाजी काम न आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी पति से जब पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किये। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाने के एक गांव में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान महिला के परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे। लेकिन शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आखिरकार सच सामने आ ही गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की पहले हत्या की गई बाद में उसे फांसी पर लटकाया गया था। पुलिस की पूछताछ में पति राजू ने बताया कि उसकी पत्नी शारीरिक सबंध बनाने से इंकार कर रही थी इसलिए उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया।

पत्नी का था किसी के साथ अवैध संबंध 
आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजू की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था। इस कारण आए दिन पत्नी के साथ उसका विवाद होता था। इसी वजह से पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी। बीते दिनों जब राजू ने पत्नी के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया, तो उसने इंकार दिया। राजू ने पहले उसे मनाने की कोशिश की फिर जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। लेकिन जब इस पर भी बात नहीं बनी तो गुस्साए राजू ने पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस को गुमराह करने के लिए फंदे पर लटकाया शव 
एसपी ने बताया कि पत्नी का मर्डर करने के बाद राजू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इस मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने पत्नी का मर्डर करने के बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। पुलिस की जांच के दौरान उसने यही बताया कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसकी चाल का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग