मौसेरे भाई-बहन करना चाहते एक-दूसरे से शादी, घरवालों को पता लगी लव स्टोरी, फिर..

Published : Jun 16, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Jun 16, 2020, 06:30 PM IST
मौसेरे भाई-बहन करना चाहते एक-दूसरे से शादी, घरवालों को पता लगी  लव स्टोरी, फिर..

सार

दोनों हर हाल में शादी करना चाहते थे। लेकिन, दोनों के घर वाले किसी भी कीमत पर इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। इससे दोनों परेशान थे। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

फतेहपुर (Uttar Prades) । रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन एक दूसरे के प्रेमी-प्रेमिका बन गए। दोनों की लव स्टोरी कई साल से चल रही थी, लेकिन जब घरवालों को इस संबंध की जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। वे जितना एक-दूसरे से शादी करने की जिद्द कर रहे थे उतना ही दोनों के घरवाले विरोध कर रहे थे। इससे आजिज आकर आज प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिसके कारण पहले प्रेमी और फिर उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

दोनों के प्यार के खिलाफ थे घरवाले 
थरियावं थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव के रहने वाले प्रदीप (28) का कई सालों से अपनी ही मौसेरी बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।  कुछ दिन पहले जब इस रिश्ते का संबंध दोनों के परिवार वालों को हुआ तो इस प्यार का विरोध किया। आज प्रेमी-युगल गांव के बाहर नहर पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे प्रेमी प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को एम्बुलेंस से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। 

हाल ही में करना चाहते थे शादी
दोनों हर हाल में शादी करना चाहते थे। लेकिन, दोनों के घर वाले किसी भी कीमत पर इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। इससे दोनों परेशान थे। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए