यूपी के बदायूं में दो सगे भाइय़ों ने अपने छोटे भाई की पत्नी और उसकी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। विवाहिता महिला 7 माह की गर्भवती थी। आरोपी अपने बड़े भाई से उनकी कमाई का हिस्सा मांग रहे थे।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दहगवां के शेखूपुरा गांव में दो भाइयों ने अपने छोटे भाई की पत्नी और साली की कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई अपने छोटे भाई को अपनी कमाई खिला रहा था। इसलिए दोनों आरोपी भाई बड़े भाई को कई बार धमका चुके थे कि या तो वह अपनी कमाई उन दोनों को दिया करें या फिर वह उनकी हत्या कर देंगे। लेकिन छोटे भाई की पत्नी लज्जावती अपने जेठ को बचाना चाहती थी। इसलिए उसे शायद अंदाजा हो गया था कि ऐसा कुछ होने वाला है। इसलिए उसने अपने जेठ को पहले ही घर से बाहर भगा दिया था। जब हत्यारोपी बड़े भाई को नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने लज्जावती और उसकी सात साल की बहन की हत्या कर दी।
दो साल पहले हुई थी छोटे भाई की शादी
शेखूपुरा का रहने वाला कमल सिंह अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा है। वहीं सबसे बड़े रमेश है। उसकी शादी नहीं हुई है। उससे देशराज उर्फ जंडैल, फिर छोटा बहोरी और उनसे छोटा भगवती है। पांचो भाई अलग-अलग रहते हैं। बड़े भाई रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है। इससे पहले वह देशराज और बहोरी के साथ साझे में रहता था। इस दौरान उनकी पत्नियां कभी उसे खाना देती थीं तो कभी नहीं देती थीं। इससे परेशान होकर वह अलग रहने लगा। वहीं सबसे छोटे भाई कमल की दो साल पहले शादी हुई थी। कमल की पत्नी लज्जावती अपने जेठ को खाना बनाकर देने लगी। रमेश ने बताया कि देशराज और बहोरी शराब पीने के आदी है। वह चाहते थे कि उनका बड़ा भाई अपनी कमाई उन दोनों को लाकर दे।
दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में किया जमकर हंगामा
मंगलवार रात जब दोनों आरोपी अपने घर के बाहर हंगामा कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि आज वह रमेश को ठिकाने लगाकर ही रहेंगे। इसके बाद वह दोनों रमेश को ढूंढते हुए कमल के घर जा पहुंचे। लेकिन लज्जावती ने पहले ही अपने जेठ को मौके से भगा दिया था। बताया जा रहा कि लज्जावती को पहले से ही आशंका हो गई थी कि दोनों आरोपी रमेश की हत्या कर सकते हैं। लेकिन उन दोनों के सिर पर खून सवार था। जब तलाश करने पर रमेश नहीं मिला तो आरोपियों ने लज्जावती और उसकी बहन मंजू की हत्याकर दी। इस वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने शराब के नशे में अपनी पत्नियों से भी मारपीट की थी। जिसके बाद उनकी पत्नियों ने थाने जाकर दोनों की शिकायत की तो पुलिस उन दोनों को थाने उठा ले गई। लेकिन कुछ घंटों बाद पत्नियों ने खुद जाकर उन्हें छुड़वा लिया।
मृतका का पति राजस्थान में करता था मजदूरी
थाने से छूटने के बाद देशराज और बहोरी ने फिर से पत्नियों की पिटाई की थी। जिसके बाद वह दोनों घर से चली गईं। पड़ोसियों को भी इस बात की आशंका थी कि दोनों शाम से ही उत्पात मचा रहे हैं। यह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए पड़ोसियों ने लज्जावती को अपने घर पर चलकर सोने के लिए कहा तो वह तैयार नहीं हुई। वहीं लज्जावती ने जेठों द्वारा किए जा रहे उत्पात की सूचना अपने पति कमल सिंह को दी थी। कमल राजस्थान के झुंझुनू जिले में झाडोला गांव में मजदूरी कर रहा था। आएदिन होने वाले विवाद से परेशान होकर वह पत्नी को बिना बताए घर वापस आ गया। जब कमल सिंह सुबह घर पहुंचा तो उसे पत्नी और साली की हत्या के बारे में पता चला।
7 माह की गर्भवती थी महिला
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पता चला कि कमल सिंह की पत्नी 7 माह की गर्भवती थी। लेकिन कातिलों ने मासूम बच्चे को दुनिया में आने से पहले ही उसकी सांसे छीन लीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका गांव की महिलाओं के कपड़े सिलकर अपना परिवार चला रही थी। कमल सिंह के पांचों भाइयों के नाम 6 बीघा जमीन है। कुछ साल पहले कमल के पिता ने जमीन गिरवी रख दी थी। पैसा नहीं होने पर वह जमीन नहीं छुड़वा पा रहे थे। वहीं देशराज और बहोरी बड़े भाई रमेश पर रुपये देने का दबाव बना रहे थे।
बदायूं: जर्जर मकान की दीवार से होने लगी चांदी के सिक्कों की बरसात, जानिए क्या है पूरा मामला