बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

Published : Oct 13, 2022, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 13, 2022, 01:50 PM IST
बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक अखिलेश यादव बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अपने चाचा रामगोपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसी फोटो को देखकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे है कि ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था। जिसके बाद नेताजी को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। देश भर के तमाम बड़े नेता मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें नमन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए। अभी भी नेताजी के पैतृक गांव सैफई में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। वीवीआईपी से लेकर आमजन तक सैफई पहुंच रहे हैं। पूर्व रक्षामंत्री के अंतिम संस्कार के बाद भी यह सिलसिला जारी है।   

अखिलेश यादव की फोटो हुई वायरल
इसी बीच सैफई से निकलकर एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा रामगोपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर लोग प्रतिक्रिया स्वरूप कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का कहना यह भी है कि तस्वीर को ध्यान से ना देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि खुद नेताजी लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे है।

वायरल तस्वीर में आ रहे लोगों के रिएक्शन
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी ट्विटर पर फोटो साझा की है। जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। इनमें से एक ने लिखा पहली नजर में देखने पर कोई भी भ्रमित हो सकता है। अखिलेश यादव हुबहू, नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमूर्ति की तरह लग रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा, कल जो थे मुलायम, वही आज अखिलेश हैं, आज जो अखिलेश हैं, कल वही फिर मुलायम होंगे...। दूसरे यूजर लिखते है कि अचानक देखा ऐसे लगा जैसे नेता जी बैठे हैं। मा. शिवपाल चाचा जी की बात सच होती दिख रही है कि “अखिलेश में जीवित रहेंगे नेताजी”। इतना ही नहीं इस तरह के कई कंमेट्स है, जो लोग लगातार कर रहे है।

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

अखिलेश यादव सैफई में लेकिन नहीं करेंगे किसी से मुलाकात, जानें इसके पीछे की वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा