बदायूं: जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, दंपति की हत्या कर घर में सो रहा था आरोपी, 8 महीने की गर्भवती थी महिला

यूपी के बदायूं में 15 बीघा जमीन के लालच में चाचा औऱ उसके चचेरे भाई ने मिलकर भतीजे और उसकी पत्नी की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 12:19 PM IST

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 15 बीघा जमीन के लालच में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बता दें कि हत्या चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर की थी। इस दौरान छोटे भाई को भी कातिलों ने रॉड से पीटा था। जिससे बाद वह बेहोश हो गया था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में बच गए उदयवीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई सोमवीर के घर आया था। युवक ने बताया कि देर रात साढ़े तीन बजे के आसपास अमर सिंह और चचेरे भाई सत्येंद्र सिंह दीवार फांद कर घर में घुसे। इसके बाद दोनों ने पति-पत्नी पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं आंख खुलने पर जब उदयवीर ने आरोपियों का विरोध किया तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। उदयवीर के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। वहीं बेहोशी टूटने के बाद घायल युवक ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

इसलिए फरार नहीं हुए आरोपी
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मृतक के घर से 250 मीटर की दूरी पर आरोपी अमर का घर है। वहीं जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो परिवार वालों ने बताया कि अमर घर में सो रहा है। जबकि सत्येंद्र बाहर गया है। जिसके बाद शक की सुई उदयवीर की तरफ घूम गई। पुलिस को शक हुआ कि इस घटना के पीछे उदयवीर का हाथ है। लेकिन मामले की जांच के बाद सामने आया कि 15 बीघा जमीन के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपी फरार इसलिए नहीं हुए ताकि उनपर किसी को शक न हो। बताया गया कि सोमपाल 5 भाई हैं। सोमपाल खेती-किसानी का काम करता है। जबकि उदयवीर बरेली के फरीदपुर में प्राइवेट टीचिंग का काम करता है। अन्य भाई भी अलग रहते हैं।

पूरी जमीन पर करना चाहता था कब्जा
बताया गया कि सोमवीर के दादा के बाद 30 बीघा जमीन थी। जिसे उन्होंने अपने दोनों बेटों को बिना लिखा-पढ़ी के बांट दी थी। बंजर जमीन का हिस्सा सोमवीर और उसके परिवार के पास आया था। वहीं अमर सिंह के हिस्से में उपजाऊ जमीन आई थी। इसी कारण सोमवीर अक्सर कहता था कि लिखा-पढ़ी के साथ जमीन का बंटवारा किया जाए। सोमवीर की इस बात का अमर विरोध करता था। लेकिन साल 2018 से सोमवीर ने जमीन बंटवारे का विरोध तेज कर दिया था। जिसे लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद हो चुका था। इसी कारण से अमर सिंह और उसका बेटा सोमवीर से रंजिश मानते थे। अपने पांचों भाइयों में सोमवीर सबसे तेज था। वहीं चाचा अमर सिंह भतीजे सोमवीर को मारकर उसकी पूरी जमीन हथियाना चाहता था। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
आरोपी अमर सिंह को यह बात मालूम थी कि सोमवीर के न रहने पर कोई बोलने वाला नहीं है। इसीलिए उसने भतीजे सोमवीर और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। ढाई साल पहले सोमवीर की शादी हुई थी। उदयवीर ने बताया कि उसकी भाभी गर्भवती थीं। लेकिन आरोपियों का अपनों का खून करते हुए हाथ नहीं कांपे। पुलिस ने उदयवीर की तहरीर के आधार पर आरोपी अमर सिंह, सत्येंद्र और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल अज्ञात कौन है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई

Share this article
click me!