यूपी के बदायूं में चूहे को मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता की अधिनियम के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पशु प्रेमी ने सदर कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चूहे को मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि पशु प्रेमी ने बीते 24 नवंबर को मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने चूहे को मारने वाले के खिलाफ आखिरकार केस दर्ज कर लिया है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया था कि मनोज कुमार ने चूहे को मारने के उद्देश्य से उसकी पूछ में पत्थर बांध कर बहते नाले में छोड़ दिया था। वहीं विकेंद्र शर्मा ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया था। विकेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने मनोज से ऐसा करने से मना किया तो वह उनसे भी झगड़ा करने लगा।
नहीं आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि मनोज ने कहा कि वह ऐसा ही करेगा। जिसके बाद विकेंद्र ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम बरेली के अस्पताल में कराया था। हालांकि अभी तक चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन सदर कोतवाली पुलिस ने मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता की अधिनियम के तहत 429,11(1) (1) मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चूहे की तीन अलग-अलग जगह की रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का पता चल पाएगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया था कि जब वह पनवाड़ी मोहल्ले से होकर गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि मनोज कुमार ने चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर उसको बहते नाले में छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने नाले से चूहे को बाहर निकाला। लेकिन थोड़ी देर बाद ही चूहे की मौत हो गई। विकेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर पुलिस केस दर्ज नहीं करती तो वह कोर्ट का सहारा लेते। वहीं सदर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि चूहे का शव बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है।
पीएम मोदी को ई-मेल कर दी जान से मारने की धमकी, गुजरात की एटीएस ने बदायूं से युवक को किया गिरफ्तार