घर लॉक कर निकला था पूरा परिवार और शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद सारा सामान हुआ स्वाहा

बागपत के बड़ौत नगर में लगी आग के बाद सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसा उस दौरान सामने आया जब लोग घर बंद कर कही गए हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर जब तक वह वापस आते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। 

बागपत: बड़ौत नगर के पुरियान मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने का मामला सामने आया। आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने देखते देखते विकराल रूप ले लिया और वह घर के अधिकांश भाग में भी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक स्थिति पर नियंत्रण किया जाता उससे पहले ही लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था।

घर को लॉक कर निकले थे सभी लोग 
बड़ौत निवासी कल्लू पुत्र मीरा अब्बासी नगर के पूरियान मोहल्ले में रहता है। वह पुराने फर्नीचर, कूलर, फ्रीज, पंखें व अन्य सामान को दिल्ली से लाकर बेचने का कार्य करता है। कल्लू की बड़ौत नगर के नेहरू रोड पर दुकान भी है जबकि काफी सामान उसने घर पर भी रखा हुआ है। रविवार की सुबह पूरा परिवार तैयार होकर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए घर को लॉक करके निकला था। तभी पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर से आग की लपटें और धुंआ निकल रहा है। 

Latest Videos

बीच रास्ते से वापस आया परिवार, सामान हो चुका था राख 
सूचना पर कल्लू व उसका पूरा परिवार बीच रास्ते से ही वापस लौट आए। तब तक इसकी सूचना पड़ोसियों ने दमकल विभाग को भी दी। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग को घंटे भर की मशक्कत के बाद किसी तरह काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग से घर में रखा फर्नीचर कपड़े, बर्तन, राशन, पंखे व दुकान का सामान भी जलकर राख हो चुका था। हाजी जमीरुद्दीन अब्बासी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। उन्होंने बताया कि इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 

बदायूं के उघैती थानाध्यक्ष की अश्लील वीडियो चैट जमकर हो रही वायरल, एसएसपी ने लिया एक्शन

बागपत में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, 8 माह पहले गांव में ही कुछ लड़कों से हुआ था विवाद

जयमाला से पहले सांवला रंग बना वजह और बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह