बागपत: पैरोल के नियमों को ताक पर रख राम रहीम के आश्रम में दूसरे दिन भी एकत्र हुई भीड़, पुलिस देखती रही तमाशा

Published : Nov 20, 2022, 12:35 PM IST
बागपत: पैरोल के नियमों को ताक पर रख राम रहीम के आश्रम में दूसरे दिन भी एकत्र हुई भीड़, पुलिस देखती रही तमाशा

सार

यूपी के बागपत के  बनौली स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में अनुयाइयों की भीड़ एकत्र हो रही है। पैरोल के नियमों को ताक पर रखकर दूसरे दिन भी दूर-दराज से अनुयाइयों की भीड़ आश्रम पहुंच रही है। राम रहीम 40 दिन के पैरोल पर बाहर आया है।

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बनौली स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में अनुयाइयों की भीड़ जुटाई जा रही है। बता दें कि पैरोल के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आश्रम में दूर-दराज से अनुयाइयों के आने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को पुलिस नोटिस देने की तैय़ारी शुरू कर दी है। जैसे-जैसे पैरोल के दिन खत्म हो रहे हैं वैसे-वैसे बागपत जनपद के बिनौली स्थित आश्रम बरनावा पर अनुयाइयों की भीड़ आनी शुरू हो गई है। वहीं आश्रम के सामने बनी पार्किंग गाड़ियों से खचाखच भरा हुआ है। इस पार्किंग को चारो तरफ से तिरपाल से ढका गया है। 

पैरोल पर बाहर आया है राम रहीम
बता दें कि गुरमीत राम रहीम दुष्कर्म और हत्या मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। बीते 15 अक्टूबर को राम रहीम 40 दिन की पैरोल लेकर बरवाना आश्रम पहुंचा था। इस दौरान उसके साथ परिवार के सदस्य और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी मौजूद रहे। पैरोल के नियमों की धज्जियां उड़ाने, आश्रम में भीड़ एकत्र करने और बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट द्वारा राम रहीम को चेताया भी गया। लेकिन इसके बाद भी। राम-रहीम नियमों को ताक पर रखकर अनुयाइयों को एकत्र करने का काम कर रहा है। इसके बाद डेरा प्रमुख राम-रहीम ने पैरोल के नियमों का पालन करते हुए अनुयाइयों से आश्रम नहीं आने की अपील की। 

आश्रम में जुट रही अनुयाइयों की भीड़
इसके बाद वह यूट्यूब एकाउंट के जरिए लोगों से रूबरू हुआ। इस दौरान गाने भी लॉन्च किए गए। वहीं ऑनलाइन ही राम रहीम के आश्रम में दीपावली, शाह मस्ताना का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इसी बीच गुरु गद्दी को लेकर उठे सवालों के जवाब में हनीप्रीत को रूहानी दीदी का नाम दिया गया। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों से अनुयायी भारी संख्या में आश्रम पहुंच रहे हैं। बीते शनिवार को भी डेरा सौदा सच्चा आश्रम पर अनुयाइयों की भारी भीड़ रही। बता दें कि वहां पर तैनात पुलिस केवल मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही। फिलहाल इस मामले पर एसपी नीरज जौदान ने बताया कि पैरोल के नियमों का उल्लंघन करने पर डेरा प्रमुख को जल्द ही नोटिस जारी की जाएगी।

बल्लियों से जुगाड़ कर बनाया गया मौत का पुल! जरा सी चूक पर जिंदगी डगमगाने का रहता है खतरा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट
Lucknow Weather Today: 23 जनवरी को लखनऊ में शीतलहर का कहर! कोहरा और AQI अलर्ट