देवरिया: पति से तकरार के बाद 5 साल की बेटी को घर से लेकर निकल गई मां, तालाब में उतराता शव देख परिजन रह गए दंग

Published : Nov 20, 2022, 12:30 PM IST
देवरिया: पति से तकरार के बाद 5 साल की बेटी को घर से लेकर निकल गई मां, तालाब में उतराता शव देख परिजन रह गए दंग

सार

यूपी के जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां गांव से गायब महिला का शव शुक्रवार की दोपहर में गांव से कुछ दूर स्थित तालाब में मिला। महिला के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। तालाब से ही बाद में उसकी बेटी का शव भी मिल गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई मां-बेटी के शव तालाब में मिले हैं। घरवालों ने दोनों को खूब ढूंढा लेकिन दोनों का कुछ भी पता नहीं लग पाया। उसके बाद घरवालों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी बीच शुक्रवार की देर शाम उन्हें पता चला कि गांव से कुछ दूर स्थित तालाब के पास किसी महिला की चप्पल और शाल पड़ी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तालाब में उतराता मिला मां-बेटी का शव
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां गांव का मामला है। यहां की निवासी सीमा सिंह (26) का अपने पति से किसी बात को लेकर बुधवार को झगड़ा हो गया। इसके बाद सीमा अपनी बेटी अनुष्का (5) को साथ लेकर घर से निकल गई। देर शाम न आने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। शुक्रवार के दोपहर बाद करीब दो बजे गांव से कुछ दूर स्थित तालाब के पास देखा कि किसी महिला की चप्पल और शाल पड़ी हुई है। इसी बीच लोगों की नजर गई की तालाब में शव उतराया हुआ था।

रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण
महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंच गए और मृतका के घरवाले भी पहुंच गए। महिला की पहचान होने के बाद पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। एसओ नवीन सिंह ने बताया कि महिला का शव मिला है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि रीमा सिंह के चेहरे पर चोट के कई निशान मिले हैं। ऐसा पता चला है कि पारिवारिक कलह के चलते रीमा का पति के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि उसी के बाद वह बेटी अनुष्का को लेकर घर से कहीं निकल गई थी। फिलहाल मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

युवती ने मां समेत भाई-बहन पर गलत काम करने का लगाया आरोप, पुलिस ने लड़की को लेकर बताया हैरान करने वाला सच

आजम खां के बाद इरफान पर भी कस रहा शिकंजा, मेडिकल कॉलेज कांड के मुकदमों को खोलने की तैयारी में मिला ये सुराग

प्रेमिका और पत्नी के गम में बुझे मेरठ के 2 घरों का चिराग, मामूली सी बात पर उठाया ऐसा कदम

KBC जैसी हॉट सीट पर बच्चों से होते है सवाल-जवाब, UP के प्राइमरी स्कूल में चलता है 'कौन बनेगा सैकड़ापति'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट