बागपत: दादा को मिली रकम हड़पने के लिए पोते को किया किडनैप, फेल हुआ प्लान तो 7 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत

यूपी के बागपत में 7 साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रिटायरमेंट के बाद मिली रकम को हड़पने के लिए किडनैप का प्लान बनाया था। हालांकि इसमें फेल होने पर यह काम किया गया। 

Gaurav Shukla | Published : Dec 21, 2022 4:44 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 01:05 PM IST

बागपत: यूपी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 7 वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत में गड्ढे में खोदकर दफन कर दिया गया। इस शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। शौर्य की हत्या किसी और के द्वारा नहीं बल्कि उसके सगे चाचा और चचेरे भाई के द्वारा की गई थी। पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रिटायरमेंट के बाद मिली रकम हड़पने का था प्रयास
मामले का खुलासा करते हुए एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मीडिया को जानकारी दी कि 5 दिन पहले हत्या के बाद शव को मिट्टी में दबाया गया था। मृतक के चाचा और चचेरे भाई ने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को उठाकर पूछताछ की थी। जिसके बाद आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है। उनकी निशानदेही पर ही शव भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने शौर्य के बाबा के रिटायरमेंट से मिली मोटी रकम को हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। 

Latest Videos

रंगदारी वसूलने में फेल होने पर कर दी हत्या 
आरोपियों ने पहले मासूम का अपहरण कर रंगदारी का प्लान बनाया। उन्होंने बच्चे को उठाकर हत्या इस वजह से कर दी क्योंकि वह रंगदारी नहीं वसूल पाए थे। ज्ञात हो कि कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव में 15 दिसंबर को ट्यूशन से वापस आने के दौरान 7 वर्षीय मासूम शौर्य का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में जुटी थी। काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं लग सका। यहां तक पुलिस और परिजनों ने बच्चे का पता बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने तक की घोषणा की थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब चाचा और चचेरे भाई पर शिकंजा कसा तो इस वारदात का खुलासा हो सका। 

आगजनी व फर्जी आधार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की तैयारी, SP विधायक सोलंकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah