शादी के लिए रिश्तों का कत्ल: प्रेम विवाह में रोड़ा बन रही मां को बेटे ने उतारा मौत के घाट

बागपत जनपद में एक युवक के द्वारा अपनी ही मां का कत्ल कर दिया गया। आरोपी बेटा प्रेम विवाह करना चाहता था और मां दूसरे समुदाय की लड़की से शादी में रोड़ा बन रही थी। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

पारस जैन

बागपत: माँ का दर्जा सबसे ऊपर माना जाता है, माँ अपनी कोख में नौ महीने बच्चे को रखती है उसे जन्म देती है, उसकी उंगली पकड़कर उसे चलना सिखाती है, उसे अच्छे संस्कार देती है। लेकिन बागपत के बड़ौत में एक बेटे को अपनी माँ की कोई बात इतनी नागवार लगी कि उसने अपनी माँ का ही खून कर दिया, उस ममता का खून कर दिया जो उसे इस संसार मे लेकर आई, जिसने उसे चलना सिखाया था। बेटा, माँ की हत्या कर फरार हो गया था। वहीं मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Latest Videos

मां की हत्या कर फरार हो गया बेटा
आपको बता दे कि रिश्तों को कलंकित करने वाली, माँ की ममता का खून करने वाली ये कहानी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की है। बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी का परिवार रहता है। सब कुछ परिवार में अच्छा चल रहा था लेकिन गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी मचा गयी जब वकील साहब के बेटे रजत ने ही उनकी पत्नी मुनेश (49वर्षीय लगभग) की हत्या कर दी। आरोपी बेटा, अपनी माँ की हत्या कर मौके से फरार हो गया। जैसे ही इस बात की भनक वकील साहब को लगी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में वो अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जाते उससे पहले ही उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। 

प्रेम विवाह में रोड़ा बन रही थी मां, बेटे ने रास्ते से हटाया
बताया गया है कि वकील साहब के बेटे रजत का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था, वो उससे शादी करना चाहता था लेकिन माँ दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करवाने को राजी नही थी। इसीलिए बेटे ने रास्ते से अपनी माँ का ही कत्ल कर दिया। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही  बड़ौत कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर और सीओ बड़ौत मय फोर्स मौके पर पहुँचे। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना की जांच पड़ताल और पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपित युवक रजत को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

शराब परोसकर काटा जाता मलाई और शाही पनीर का बिल, रशियन डांसर का भी था इंतजाम, ऐसे लगाया जा रहा था सरकार को चूना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड