बहराइच में वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में देख परिजन रह गए दंग

यूपी के जिले बहराइच में एक वकील की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह परिवार वालों ने तख्त पर उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचकर जांच के साथ-साथ परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ भी की। 

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में एक वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता को शनिवार की देर रात हमला किया गया जब वह सो रहे थे। रविवार की सुबह घरवालों ने तख्त पर उनका शव खून से लथपथ देख हैरान रह गया। इस वारदात को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने खुद मुआयना किया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घर के बरामदे में अकेले सो रहे थे वकील
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज गांव का है। यहां के निवासी सेबा उर्फ इंतजारउल हक (38) पुत्र इनामुल हक जिले की कोर्ट में वकील थे। वह शनिवार को अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बरामदे में सो गए थे। परिवार के बाकी लोग कमरों में सो गए। रविवार को मृत अवस्था में देख घरवालों खुद हैरान है। परिवार के लोगों का कहना है कि सुबह जब हम लोग उठे तो खून से लथपथ शव तख्त पर मिला। उनका गला रेता गया था, पूरा बिस्तर खून से लाल था। उनके अनुसार वकील की गला रेतकर हत्या की है।

Latest Videos

हत्याकांड की जांच में जुटी दो टीमें 
गांव में वकील की मौत की सूचना उनकी पत्नी ने पुलिस को दी। मौके पर एसपी केशव चौधरी समेत दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसपी ने परिजनों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी केशव का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। आगे कहते है कि वकील की मौत पर उनके घरवाले जो भी तहरीर देंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हाथ-पैर बांध युवक ने मंगेतर को झाड़ियों में फेंका, सिर्फ इस बात का बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk