
बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में एक वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता को शनिवार की देर रात हमला किया गया जब वह सो रहे थे। रविवार की सुबह घरवालों ने तख्त पर उनका शव खून से लथपथ देख हैरान रह गया। इस वारदात को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने खुद मुआयना किया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घर के बरामदे में अकेले सो रहे थे वकील
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज गांव का है। यहां के निवासी सेबा उर्फ इंतजारउल हक (38) पुत्र इनामुल हक जिले की कोर्ट में वकील थे। वह शनिवार को अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बरामदे में सो गए थे। परिवार के बाकी लोग कमरों में सो गए। रविवार को मृत अवस्था में देख घरवालों खुद हैरान है। परिवार के लोगों का कहना है कि सुबह जब हम लोग उठे तो खून से लथपथ शव तख्त पर मिला। उनका गला रेता गया था, पूरा बिस्तर खून से लाल था। उनके अनुसार वकील की गला रेतकर हत्या की है।
हत्याकांड की जांच में जुटी दो टीमें
गांव में वकील की मौत की सूचना उनकी पत्नी ने पुलिस को दी। मौके पर एसपी केशव चौधरी समेत दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसपी ने परिजनों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी केशव का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। आगे कहते है कि वकील की मौत पर उनके घरवाले जो भी तहरीर देंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।