प्रेम विवाह करने पर पिता ने 1 लाख में बेंच डाली अपनी बेटी, फिर पीड़िता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग

Published : Oct 23, 2022, 05:10 PM IST
प्रेम विवाह करने पर पिता ने 1 लाख में बेंच डाली अपनी बेटी, फिर पीड़िता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग

सार

यूपी के बहराइच जिले में एक पिता और चाचा ने मिलकर अपनी नाबालिग गर्भवती बेटी को एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों बेच दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़िता के पिता और चाचा समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिसे से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जनपद के एक गांव निवासी पिता और चाचा ने अपनी नाबालिग गर्भवती बेटी को 50 साल के बुजुर्ग के हाथों 1 लाख रुपए में बेच दिया। पीड़िता का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने उसके खरीदा था उसके रिश्तेदार ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया है। मामले पर बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता को बरामद कर समिति के सामने पेश किया है। इसके बाद वहां से पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

बेटे को छुड़वाने के लिए पिता ने बेटी को बेंचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैरीघाट निवासी लड़की को पहले से ही शक था कि उसका पिता छोटे भाई को छुड़वाने में खर्च होने वाले पैसों के लिए उसको बेच देगा। इसलिए पीड़िता ने अपनी मर्जी के लड़के से शादी कर ली थी। लेकिन उसके पिता ने लड़के के खिलाफ केस कर दिया था। पिता के इस चुंगल से बचने के लए प्रेमी जोड़ा उच्च न्यायालय पहुंच गया था। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी। उच्चे न्यायालय में प्रेमी जोड़े ने साक्ष्य के तौर पर आर्य समाज का प्रमाण पत्र और बालिग होने के प्रमाण पत्र के तौर पर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत किया था। आधार कार्ड के अनुसार लड़की की उम्र 17 साल थी। सबूतों को आधार पर अदालत ने लड़के की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। 

पीड़िता को प्रताड़ित कर रहे थे परिजन
कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि वह विवेचना अधिकारी के सामने प्रस्तुत होकर विवेचना में सहयोग करे। इस आदेश के बाद वह लड़की खैरीघाट पुलिस के पास चली गई। विवेचक ने लड़की के 161 और 164 के बयान और मेडिकल कराने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया था। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं करने का शपथ पत्र लिया था। इस दौरान पीड़िता के परिवार वालों ने उसको प्रताड़ित करना शुरूकर दिया और इस बीच पीड़िता को रिश्तेदार के घर ले जाकर उसे एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों 1 लाख में बेच दिया। 

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया केस
इसके बाद वह व्यक्ति पीड़िता को अपने साथ लेकर चला गया। वहीं जब पुलिस पीड़िता को तलाश करते हुए उसके पास पहुंची तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पीड़िता ने समिति को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने लड़की के पिता, चाचा सहित 6 लोगों के खिलाफ लड़की को बेचने और दुष्कर्म व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

माफिया मुख्तार अंसारी के लिए शस्त्र लाइसेंस की सिफारिश पड़ी भारी, योगी सरकार ने इस अधिकारी पर गिराई गाज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब