बहराइच: बेटी से दुष्कर्म फिर समझौता न करने पर पति की हत्या, पीड़िता की मां ने सुनाई हैरान कर देने वाली आपबीती

यूपी के बहराइच जिले में किशोरी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया और फिर दुष्कर्म मामले को वापस लेने के लिए उनके पति की हत्या कर दी गई। महिला ने कहा कि वह संघर्ष करती रहेंगी। लेकिन आरोपियों को जेल से बाहर नहीं आने देंगी।

बहराइच: एक साल पहले नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए किशोरी की मां लगातार संघर्ष कर रही है। किशोरी की मां ने बताया कि पिछले एक साल के अंदर उनकी पूरी दुनिया ही बदल गई है। पहले बेटी से दुष्कर्म फिर मामला सुलझाने से मना करने पर पति की हत्या इन सब के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिशों में लग गई। महिला ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि 1 साल पहले उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव निवासी सलमान नामक युवक बच्ची को बहलाकर बाग की ओर लेकर गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह और उनका बेटा घर के अंदर थे। 

नाबालिग से किया दुष्कर्म
काफी समय बीत जाने के बाद जब बेटी घर नहीं आई तो मां-बेटे ने नाबालिग की तलाश करनी शुरूकर दी। इसी दौरान बहन के चीखने की आवाज सुनकर पीड़िता का भाई जंगल की ओर दौड़ा। जंगल में उसकी बहन जमीन पर पड़ी तड़प रही थी। घर लाने पर किशोरी ने बताया कि गांव के सलमान ने उसके साथ गलत काम किया है। बेटी की हालत गंभीर देखते हुए पुलिस को मामले की सूचना देकर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता के बयान लिये और आरोपी को 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली। महिला ने बताया कि बेटी के इलाज के बाद जब वह लोग गांव गे तो उन्हें सबने अलग-थलग कर दिया। कोई भी पीड़ित परिवार से बात भी नहीं करता था। 

Latest Videos

केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव
आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। बेटी को छत पर देख आरोपी का परिवार गालियां देता था। जिस कारण पीड़िता ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। घटना के कुछ समय बाद आरोपी सलमान की मां पीड़िता के घर पहुंच कर केस वापस लेने के लिए धमकाने लगी। मामले की सुलह पर तैयार नहीं होने पर वह जान से मरवाने की धमकी देती हुई चली गई। जिसके बाद आरोपी के परिवार ने पीड़िता के पूरे परिवार को धमकाना शुरूकर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर वह लोग पीड़िता के परिवार से और अधिक नाराज हो गए।

चाकू से किया पिता पर हमला
पीड़िता की मां ने कहा कि इस बीच 1 साल बीत गया था। बेटी के सामान्य होने के साथ ही परिवार का माहौल भी सामान्य होने लगा थी। इसी बीच पीड़िता की मां अपने मायके चली गई। बीते 31 अगस्त पीड़िता के पिता आटा पिसवाने के लिए चक्की गए हुए थे। चक्की बंद होने पर वह वहीं बैठ गए। तभी आरोपी सलमान के पिता और भाई मौके पर पहुंचकर उन्हें चाकू दिखाकर केस वापस लेने के लिए बोलने लगे। उनके मना करने पर सलमान के भाई और पिता ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि एक साल के अंदर उनके परिवार को दूसरा झटका मिला है। बेटी और पति दोनों के आरोपी जेल में है। उन्होंने कहा कि अब वह इन आरोपियों को जेल से बाहर न आने देने की लड़ाई लड़ेंगी।

बहराइच: नवजात को नोच रहे थे कुत्ते और तालाब में उतराता मिला 2 साल की मासूम का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News