बहराइच: यूपी रोडवेज बस और ट्रक में हुई टक्कर, 6 की मौत और 15 यात्री घायल

यूपी के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर का मामला सामने आया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी और एसपी भी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। 

बहराइच: यूपी के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा सामने आया। यहां दुर्घटना के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदनाएं व्यक्त की है। इसी के साथ सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने का भी निर्देश दिया गया है। 

हादसे में 6 लोगों की हुई मौत, 15 घायल
प्राप्त जानाकारी के अनुसार बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की सुबह जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास में बस और ट्रक में टक्कर हो गई। ईदगाह डिपो की बस जयपुर से बहराइच की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का शिकार यात्रियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो रहे हैं। हादसे का शिकार यात्रियों ने बताया कि पलभर में ही टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। चारों तरफ फैले खून के बीच किसी तरह से उन्होंने खुद को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला। 

Latest Videos

जिलाधिकारी ने कहा- हरसंभव मदद का किया जा रहा प्रयास
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जरवल पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी और अन्य अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गई है। घायल 15 लोगों में से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। लिहाजा मौत का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। जिलाधिकारी की ओर से कहा गया कि सभी यात्रियों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों की हरसंभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। 

SP प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार करेंगे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, नए समीकरण से पूर्वांचल को साधने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय