बहराइच: प्रेमिका से बात करने पर युवक को मिली सजा-ए-मौत, युवती के भाई और पिता ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

Published : Jul 31, 2022, 03:36 PM IST
बहराइच: प्रेमिका से बात करने पर युवक को मिली सजा-ए-मौत, युवती के भाई और पिता ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

सार

यूपी के बहराइच जिले में पुलिस ने बीते दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर गला दबा दिया था और उसके बाद शव को नाले में फेंक दिया था। 

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा कर दिया है। कुछ दिनों पहले एक युवक के हाथ-पैर बांधने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में पुलिस ने चौकाना वाला राज खोला है। दरअसल युवक की हत्या दो भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर की थी क्योंकि युवक को कई बार दोनों भाइयों ने अपनी बहन से बात करने के लिए मना किया था। लेकिन वह नहीं माना और बात करता रहा। जिससे नाराज भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्या के बाद तीनों ने युवक के शव को नाले में दिया था फेंक
जानकारी के अनुसार शहर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के गुलरिया जगतापुर गांव का मामला है। यहां के निवासी आरिफ (21) पुत्र बाबू की हाथ-पांव बांधने के बाद गला दबाकर बीते 28 जुलाई को हत्या की दी गई थी। जिसके बाद शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया गया था। इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह फोर्स के साथ नैनिहा पेटरहा मोड़ के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाइयों के मना करने के बाद भी युवक कर रहा था बात
पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दौलतपुर गांव निवासी इस्लाम व सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पिता की तलाश जारी है। इस हत्या के मामले में खुलासा होने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह कई बार मृतक आरिफ को बहन से बात करने के लिए मना कर चुके थे। लेकिन उसके बाद भी आरिफ बात कर रहा था। उसके बाद ही दोनों भाइयों ने युवक की हत्या का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों को जेल भेज दिया गया है और पिता की तलाशी अभी जारी है।

गाजीपुर: मोहर्रम पर घर आए युवक की गला रेतकर हत्या, घटना से पहले आए फोन कॉल की जांच में जुटी पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए