गाजीपुर: मोहर्रम पर घर आए युवक की गला रेतकर हत्या, घटना से पहले आए फोन कॉल की जांच में जुटी पुलिस

यूपी के जिले गाजीपुर में रविवार सुबह अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों और परिजनों में हड़कम्प मच गया। हत्या की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को‌ कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 9:40 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर में रविवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिजनों समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लिया है। घटना के बाद मृतक की मां शन्नो बेगम, पिता अब्दुल कादिर खां सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

रविवार की सुबह बेटे के फोन पर आई थी कॉल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जमानिया के गांव खिजिरपुर का है। रविवार की सुबह 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता अब्दुल कादिर खां ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे बेटे अशरफ खान उर्फ टीपू के मोबाइल फोन पर कॉल आया था। मैंने सोचा कि किसी दोस्त ने उसे सुबह शौच के लिए जाने को बुलाया होगा। लेकिन कुछ समय बाद शोर हुआ कि उसके घर से चंद कदमों से दूर एक सुनसान गली में उसके बेटे की गला रेंतकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। बेटे की हत्या किन लोगों ने की है, उसे कुछ मालूम नहीं है। बेटे की मौत के बाद पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

हत्या की घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का हुआ गठन
मृतक के पिता ने बताया कि वह खुद साइकिल बनाकर मजदूरी कर परिवार को खर्चा चलाते हैं। मृतक बेटा अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह दिल्ली में पोकलैंड चलाता था और मोहर्रम मनाने के लिए दस दिन पहले आया था। पर बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना के बाद से पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली व उनके सुरक्षा के लिए आधा दर्जन सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। साथ ही पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हत्या की घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज