कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

Published : Jul 31, 2022, 01:38 PM IST
कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

सार

यूपी के कौशाम्बी जिले में बीजेपी नेता के बेटे से 11 साल के मासूम का मर्डर हो गया। यह घटना खेल-खेल में हुई, जिससे वह खुद अंजान था। गोली लगते ही 11 साल का मासूम गिरकर तड़पने लगा। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के जिले कौशाम्बी से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां खेल-खेल में गोली चलने से मासूम की मौत हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना बीजेपी नेता के घर पर हुई है। उनके घर पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी पास में रखी लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा नेता के बेटे ने गोली उठाकर ट्रिगर दबा दिया। इसके बाद बुलेट सीधे मासूम के सीने में लगी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीजेपी नेता का बेटा पड़ोसियों के बच्चों के साथ रहा था खेल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर की करारी थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के अशोक नगर मोहल्ले में भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल का घर है। यहां पर रोज शाम छह बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का 11 साल का बेटा अनंत वर्मा चोर-सिपाही खेल रहा था। दोनों के अलावा मोहल्ले के कई और बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों के खेलने के दौरान घर में कोई नहीं था। इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए। इसी कमरे में भाजपा नेता की लोडेड पिस्टल रखी हुई थी। 

परिजनों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
लोडेड पिस्टल से बीजेपी नेता जायसवाल के बच्चे ने खेल-खेल में गोली चला दी। गोली सीधे सामने खड़े 11 साल के अनंत वर्मा के सीने में लगी और वहीं गिरकर तड़पने लगा। बाकी के बच्चों ने पूरी घटना अनंत की मां को बताई। अपने बेटे के पास रोते-बिलखते महिला घटनास्थल की तरफ दौड़ी। उनको देख अन्य लोग भी वहां पर पहुंचे। आनन-फानन में अनंत के इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी समर बहादुर और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कुशीनगर में शराबी पति ने पत्नी को पीटकर उतारा मौत के घाट, अनाथ हो गया 11 माह का बच्चा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP : पत्नी से शर्मिंदा होकर पति ने किया सुसाइड, 7 मिनट के Video मे बताया पाप
UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!