बसपा ने जारी की यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नई लिस्ट, 2 जगह से बदल दिए पुराने घोषित उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने चौथे चरण की विधानसभा सीटों पर 8 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी है। इस सूची में कुछ बची हुई वह बदलाव की गई विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर आठ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जारी की गई लिस्ट में पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और उन्नाव से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। 

पार्टी की ओर से पीलीभीत से मुस्ताक अहमद, बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा, पूरनपुर से अशोक कुमार राजा, सेवटा आशीष प्रताप सिंह, सिधौली से पुष्पेंद्र कुमार, हरदोई से शोभित पाठक, मोहान से सेवक लाल रावत, भगवन्तनगर से बृज किशोर वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। 

Latest Videos

आपको बता दें कि बसपा ने 28 जनवरी को चौथे चरण की 53 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उस लिस्ट में उन्नाव की मोहान सीट से विनय चौधरी को टिकट दिया गया था, जबकि भगवंतनगर सीट से प्रेम सिंह चंदेल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन रविवार को जारी की गई नई लिस्ट में इन जगहों पर नामों में बदलाव देखने को मिला। 

ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से 8 जनवरी को किया गया। 403 विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। इसके बाद 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। 

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, 24 महिलाओं का नाम भी नई लिस्ट में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह