बकरीद के मौके पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से की अपील, कहा- कुर्बानी में किसी की भावनाएं न हो आहत

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने बकरीद के अवसर पर मुसलमानों से अपील की है कि कुर्बानी में किसी की भवनाएं आहत न हो। साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कुर्बानी करते समय की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की अपील की।

लखनऊ: बकरीद के त्योहार को देखते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने मुस्लिमों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी करना वाजिब है लेकिन इस दौरान ऐसा काम न करें कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमन, भाईचारे को नुकसान न हो। बोर्ड के महासचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बकरीद मुसलमानों का अहम त्योहार है। यह याद दिलाता है कि अल्लाह की खातिर हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए। 

कुर्बानी के बाद खुली जगहों पर न फेंके जानवर
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि बकरीद में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है लेकिन शरीयत का ये हुक्म मालदार मुसलमानों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि कर्बानी के बाद जानवरों के गंदे हिस्से को सड़क या अन्य खुली जगहों पर न फेंके। ऐसा करना शरीयत के खिलाफ है और स्वास्थ्य के खिलाफ भी है। आगे कहते है कि सरकार द्वारा तय कूड़ा फेंकने की जगहों पर ही इसे फेंका जाए। मौलाना ने मुस्लिमों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का भाईचारे का नुकसान न हो। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए। 

Latest Videos

कुर्बानी के दौरान का वीडियो व फोटो ने करें पोस्ट
इतना ही नहीं दूसरी ओर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बकरीद के सिलसिले में एडवाइजरी जारी कर कुर्बानी करते समय की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए, जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं। आगे मौलाना खालिद रशीद कहते है कि खुली जगह, सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार कुर्बानी न करें।

फतेहपुर: राजस्वकर्मी ने किसान की भूमि को तालाब बताकर करा दी खुदाई, आहत होकर पीड़ित ने उठा लिया बड़ा कदम

बागपत में हमलावरों ने बच्चे को भेजकर युवक को बुलाया, फिर गला रेतकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी लखनऊ, BJP व गैर भाजपाई दलों से करेंगी समर्थन की अपील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025