
लखनऊ: बकरीद के त्योहार को देखते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने मुस्लिमों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी करना वाजिब है लेकिन इस दौरान ऐसा काम न करें कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमन, भाईचारे को नुकसान न हो। बोर्ड के महासचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बकरीद मुसलमानों का अहम त्योहार है। यह याद दिलाता है कि अल्लाह की खातिर हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए।
कुर्बानी के बाद खुली जगहों पर न फेंके जानवर
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि बकरीद में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है लेकिन शरीयत का ये हुक्म मालदार मुसलमानों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि कर्बानी के बाद जानवरों के गंदे हिस्से को सड़क या अन्य खुली जगहों पर न फेंके। ऐसा करना शरीयत के खिलाफ है और स्वास्थ्य के खिलाफ भी है। आगे कहते है कि सरकार द्वारा तय कूड़ा फेंकने की जगहों पर ही इसे फेंका जाए। मौलाना ने मुस्लिमों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का भाईचारे का नुकसान न हो। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए।
कुर्बानी के दौरान का वीडियो व फोटो ने करें पोस्ट
इतना ही नहीं दूसरी ओर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बकरीद के सिलसिले में एडवाइजरी जारी कर कुर्बानी करते समय की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए, जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं। आगे मौलाना खालिद रशीद कहते है कि खुली जगह, सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार कुर्बानी न करें।
बागपत में हमलावरों ने बच्चे को भेजकर युवक को बुलाया, फिर गला रेतकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।