बलिया: शिक्षक की लापरवाही के चलते क्लास रूम में बंद रह गया बच्चा, स्कूल का ताला तोड़कर परिजनों ने निकाला बाहर

Published : Jul 08, 2022, 04:17 PM IST
बलिया: शिक्षक की लापरवाही के चलते क्लास रूम में बंद रह गया बच्चा, स्कूल का ताला तोड़कर परिजनों ने निकाला बाहर

सार

बलिया के बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखुपरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चा स्कूल में ही बंद रह गया। शिक्षक ने स्कूल में ताला लगाया और अपने घर आ गई। परिजनों ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। तो वहीं हेडमास्टर ने रजिस्टर से पता व मोबाइल नंबर पता कर बच्चे के घर पहुंची और खेद जताया।

बलिया: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों से अनेक प्रकार की घटनाएं सामने आई है। इसी कड़ी में एक बार फिर राज्य के बलिया जिले से अनोखा मामला देखने को मिल रहा है। प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक की लापरवाही के चलते एक बच्चा क्लास रूम में ही बंद रह गया और टीचर अपने घर चले गए। काफी समय तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बच्चा का पता लगा। परिजनों ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे का बाहर निकाला।

बच्चे के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखुपरा गांव के नंबर एक का है। गांव के बाबा पोखरा निवासी रमेश राजभर का पुत्र आदित्य प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में कक्षा एक का छात्र है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से स्कूल पहुंचा। फिर दोपहर में मिड-डे-मिल खाने के बाद दोबारा पढ़ाई हुई और दोपहर 12 बजे बच्चों की छुट्‌टी हो गयी। करीब डेढ़ बजे शिक्षक भी स्कूल के कमरों में ताला बंद कर घर चले गये। ऐसा बताया जा रहा है कि शाम करीब तीन बजे तक आदित्य घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे। 

शिक्षिका ने बच्चे के घर पुहंचकर जताया खेद
परिजनों ने पोखरा-तालाब आदि जगहों की खाक छानने के बाद भी बालक का सुराग नहीं लगा। उसके बाद स्कूल पर कुछ लोग पुहंचे और खिड़की से अंदर झांका तो बेंच पर बच्चे का पैर नजर आया। आवाज देकर उठाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो ताले में ईट से तोड़कर अंदर पहुंचे और बच्चे आदित्य को बाहर निकाला। कुछ लोगों ने इस दौरान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिर मामला बढ़ता देख राम में ही बांसडीह से हेडमास्टर उर्मिला देवी ने पहुंचकर बच्चे का रजिस्टर से पता व मोबाइल नंबर पता करके बच्चे के घर पहुंचकर खेद जताया। लेकिन इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी बेरुआबारी हिमांशु मिश्र का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। इसको लेकर जांच करने का निर्देश बीएसए ने दिया है। जिसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी, फिर उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा: जासूसी के मामले में 2 चीनी नागरिकों को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

फिरोजाबाद: वैवाहिक वर्षगांठ मनाने गए युवक की ससुराल में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का लगा आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ayodhya Non Veg Ban: राम मंदिर के 15 KM दायरे में नॉन-वेज पर इतनी सख्ती क्यों?
Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन