BJP नेत्री श्वेता सिंह के आरोपी पति दीपक सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर पर इस हाल में मिला था शव

बांदा में संदिग्ध हालात में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में शुक्रवार को आरोपी पति दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिनों पहले भाजपा नेत्री ने आत्महत्या कर ली थी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले बांदा जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत मामले में उनके पति दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेत्री की मौत के बाद उनके पति दीपक सिंह फरार चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह मटौंध से मौदहा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने श्वेता के हत्यारोपी पति और बीजेपी नेता दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी पति दीपक सिंह अपनी लग्जरी सफारी कार से करीब 12 बजे मौदहा की तरफ जा रहा था। तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे दबोच लिया। अगर एसपी लक्ष्मी पति मिश्र ने बताया कि साथ में एक व्यक्ति भी था। उसे छोड़ दिया गया है। 

Latest Videos

परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमा
हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी अभिनंदन ने बताया कि मृतक जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही थी। तो वहीं दूसरी ओर उनके पति दीपक सिंह की तलाश की जा रही थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी आरोपी को मटौंध थाने में रखा गया है। इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।  

मौत के पीछे यह था पूरा मामला
बांदा बुधवार को रिटायर्ड आईपीएस की बहू और भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद और आपसी मनमुटाव को वजह बताया जा रहा है। बीजेपी नेत्री श्वेता सिहं की मौत के बाद पति फरार था। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आत्महत्या से पहले ही भारतीय जनता पार्टी नेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में अपने दिमाग में चल रही चीजें बयान कर दी थी। जिसे पढ़कर अब लोग हैरानी जता रहे हैं। 

जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उन्होंने इंदिरा नगर स्थित आवास पर साड़ी से फांसी लगाई। वह जिले के जसपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य थीं। वहीं घटना के बाद से उनके पति दीपक सिंह लापता है। दीपक सिंह भी भाजपा के नेता हैं और घटना के बाद से उनका फोन भी बंद आ रहा है।

बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन