बांदा में बेटी की खून से सनी लाश को देख पिता के उड़े थे होश, पुलिस की जांच में मिले चौंकाने वाले सुराग

यूपी के जिले बांदा में घर में सोई युवती की गला रेतकर हत्या हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की लेकिन अब अधिकारियों के कई अहम चौकाने वाले सुराग मिले है। पुलिस को आशंका है कि किसी घर के ही सदस्य का हाथ है। 

बांदा: उत्तर प्रदेश के जिले बांदा में बुधवार की रात गला रेतकर युवती की हत्या का मामला सामने आया था। उसकी लाश गुरुवार की सुबह पिता ने खून से लथपथ देखी तो प्रधान समेत पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस अफसरों ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीओ राकेश सिंह का कहना है कि मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कुंडी खटखटाने पर नहीं खुला बेटी के कमरे का दरवाजा
दरअसल यह मामला शहर के बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव का है। यहां के निवासी मुन्ना ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह जब वह बेटी को जगाने के लिए कमरे की कुंडी खटखटाई तो आवाज नहीं हुई। उसके बाद वह मकान में घूमकर पहुंचा तो पीछे के दरवाजा खुला मिला। इतना ही नहीं अंदर तख्त में बेटी भोला देवी (20) का शव खून से लथपथ मिला। इसके अलावा बिस्तर से रजाई नीचे गिरी हुई थी। उनका कहना है कि बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान घर में वह, बेटी भोला देवी और उसकी भाभी पूनम ही थीं।

Latest Videos

तीन साल पहले मृतका की मां का हुआ था निधन
मृतक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि वह मोची का काम करते है और उनकी पत्नी का निधन तीन साल पहले ही हो गया था। उनके दो बेटे और तीन बेटियां थी। बड़ा बेटा अतुल कुमार, पुष्पा देवी और रोशनी देवी विवाहित हैं। भोला देवी और प्रशांत का विवाह नहीं हुआ था। वहीं बड़ा बेटा अतुल कुमार 15 दिन पहले घर आया था। घर में बहू पूनम और बेटी भोला देवी की आपस में नहीं बन रही थी तो वह अलग चूल्हा कराकर गया था। मुन्ना अपनी बेटी के साथ रहता था। घटना की रात पिता ने अपने लिए खाने में मुर्गा भी बनवाया था।

करीबियों के आसपास अटक रही शंका की सुई
इस वारदात की सूचना पर डॉग स्कायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड मकान से लगे खेत तक गया। वहां से घूमकर वापस आ गया। पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो हत्या में अफसरों की शक की सुई मृतका के करीबियों के आसपास जा कर अटक रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल के अलावा अन्य कमरों से भी बीड़ी के अधजले टुकड़े मिले हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। इस मामले को लेकर सीओ बबेरू राकेश सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गईं हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

रिटायर्ड DIG की पत्नी अलका को उम्रकैद के साथ लगा भारी जुर्माना, BJP महिला नेता की हत्या को लेकर रची थी साजिश

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025