बांदा: घर में खून से लथपथ मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Published : May 30, 2022, 11:06 AM IST
बांदा: घर में खून से लथपथ मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

सार

डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हालांकि पता चला है कि लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे और जब घर लौटे तो उनकी बेटी का शव खून से लथपथ मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। लड़की 15 साल की थी और इस साल उसने 10वीं के पेपर दिए थे।

बांदा : यूपी के बांदा जिले में घर के अंदर एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला है। लड़की के परिजन जब लौटे तो घर में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को ,सूचना दी गई और पुलि ने उस जगह का जायजा लिया और मामले की जांच शूरु कर दी है।

जानिए पूरा मामला
घटना थाना क्षेत्र के खटान गांव की है। बेहद साधारण किसान रामसुंदर द्विवेदी खेतीबाड़ी से परिवार पाल रहे हैं। उनकी 16 वर्षीय पुत्री प्रांजल देवी बीरा गांव में स्थित इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा थी। शनिवार को घर के अन्य लोग खेत चले गए। प्रांजल खाना बनाने के लिए घर पर रुक गई। शाम को पिता-माता आदि खेत से लौटे तो कमरे में प्रांजल का खून से लथपथ शव पड़ा देखा।

एएसपी ने बताया मामला
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि डेडबॉडी घर के अंदर मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है । बता दें कि पुलिस ने जांच की वजह जानने के लिए डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हालांकि पता चला है कि लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे और जब घर लौटे तो उनकी बेटी का शव खून से लथपथ मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. लड़की 15 साल की थी और इस साल उसने 10वीं के पेपर दिए थे।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है।  वहीं ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग के चलते हॉरर किलिंग की आशंका जताई है। पुलिस को भी ये मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कोई करीबी ही घटना को अंजाम दे सकता है,लेकिन बगैर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आए बिना कुछ पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता है।

टीले वाली मस्जिद: हिंदू पक्ष की ओर से किए गए दावे पर आज होगी सुनवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में हाईकोर्ट में आज होगी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन