सार

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद या लक्ष्मण टीला को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसको लेकर सभी की निगाहें कोर्ट पर टिकी हुई हैं। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद है। 

लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के बीच लखनऊ की सेशल कोर्ट में भी सोमवार को अहम सुनवाई होगी। टीलेवाली मस्जिद पर हिंदू पक्ष के दावे को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि 2013 में दाखिल वाद पर निचली आदेश के विरुद्ध जिला सत्र न्यायालय में रिवीजन पिटीशन दाखिल की गई। मामले में निचली अदालत में दाखिल वाद में कहा गया कि टीले वाली मस्जिद वास्तव में लक्ष्मण टीला है। इसी के साथ मांग की गई कि उस स्थान को हिंदुओं को सौंप दिया जाए। 

हिंदू पक्ष ने मांगा पूजा का अधिकार
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का केस लड़ रहे अधिवक्ता हरिशंकर जैन की ओर से दावा किया गया कि टीले वाली मस्जिद का पूरा परिसर शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव का स्थान है। इसे औरंगजेब के शासनकाल में तोड़ दिया गया था। अब हिंदू पक्ष की ओर से इस स्थान पर पूजा पाठ का अधिकार मांगा गया है। इस वाद में निचली अदालत की ओर से अगली सुनवाई 30 जुलाई को होनी है। 

दोनों पक्षों को जारी किया गया था नोटिस
ज्ञात हो कि अदालत की ओर से इसे प्रतिनिधिकवाद के रूप में स्वीकार किया गया। इसी के साथ दोनों पक्षों को नोटिस भी जारी किया गया है। इसको लेकर प्रतिवादी पक्ष की ओर मांग की गई थी कि इसे खारिज कर दिया जाए। हालांकि कोर्ट की ओर से उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस मामले के खिलाफ सत्र न्यायालय में रिवीजन याचिका दाखिल की गई। इस मामले को लेकर सुनवाई को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। मामले के बीच सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है। 

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई

भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की सूची, जानें यूपी से किसको मिला टिकट