मुख्तार अंसारी को लेकर जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज़, जेल प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

Published : Jun 08, 2022, 11:25 AM IST
 मुख्तार अंसारी को लेकर जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज़,  जेल प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

सार

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को खास सुविधा देने का आरोप में जेल के डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। उनके उपर आरोप है कि उन्होंने मुख्तार को खास सुविधा दी थी।

बांदा: यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर एक बड़ी खबर सामे आ रही है। बांदा जेल में नरमी बरतने के आरोप में जेल के डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है।  उनपर मुख्तार को खास सुविधा देने का आरोप लगा है। बांदा जेल के डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह पर आरोप लगा है कि जांच करने गई टीम को अनियमितता मिली थी।

बादां जेल के डिप्टी जेलर पर लिया गया बड़ा एक्शन
बांदा जेल के डिप्टी जेलर पर बड़ा एक्शन लिया गया है। ये एक्शन बांदा जेल में जांच करने गए डीएम को मिली अनियमितता के बाद लिया गया है। इसके बाद बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के चलते डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। मंगलवार रात मडंल कारागार निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। बांदा जिले के डीएम और एसपी ने मंगलवार रात को बांदा जेल में औचक निरीक्षण किया था। जिसमें लापरवाही मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है।

जानिए क्यों हुई कार्रवाई
औचक निरीक्षण के दौरान जेल में गंभीर अनियमितता देखी गई. जिसके बाद डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।  जांच के बाद जिला शासन ने प्रशासन को पत्र लिखा है। जिला प्रशासन के पत्र लिखने के बाद शासन द्वारा ये कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को जेल के अंदर कई संदिग्ध सामान मिले हैं।

माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और उनके सालों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई टीम

कोर्ट से नहीं मिली मुख्तार अंसारी को राहत, 16 मई को होगी इस मामले की सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रेटर नोएडा : खून के 30 घंटे बाद इंसाफ की पहली आहट… बहन का कातिल मुठभेड़ में दबोचा गया
Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन