अब यूपी के डिग्री कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स मोबाइल चलाते नहीं दिखेंगे। योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में मोबाइल यूज नहीं किया जाएगा।
प्रयागराज (Uttar Pradesh). अब यूपी के डिग्री कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स मोबाइल चलाते नहीं दिखेंगे। योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में मोबाइल यूज नहीं किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से नियमावली भी जारी कर दी गई है।
टीचर भी यूज नहीं कर सकेंगे मोबाइल
नए नियम के मुताबिक, अब कॉलेज या यूनिवर्सिटी परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल स्टूडेंट्स नहीं कर सकेंगे। सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि ये नियम टीचरों पर भी लागू होगा। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने परिसर में पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए ये नियम लागू किया है।
जानें क्यों लिया गया ये फैसला
निदेशालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती थी कि स्टूडेंट्स कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल फोन को तवोज्जों देते हैं। जितनी देर वो परिसर में रहते हैं, अपने मोबाइल में ही बिजी रहते हैं। पढ़ाई पर उनका कोई ध्यान नहीं रहता। इससे शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। साथ ही मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल शरीर के लिए भी ठीक नहीं है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।