हिंदू महासभा के नेता की हत्या, भगवा कपड़ा पहन मिलने आए थे बदमाश-मिठाई डिब्बे में लाए थे चाकू-रिवॉल्वर

यूपी की राजधानी में शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेत हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात ये है कि बदमाशों ने घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 9:51 AM IST / Updated: Oct 19 2019, 10:51 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेत हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात ये है कि बदमाशों ने घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला
घटना को नाका थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। यहां खुर्शेदबाग कॉलोनी में हिंदू समाज पार्टी का मुख्यालय है। यही पर कमलेश तिवारी की दर्दनाक हत्या कर दी गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर नेता से मिलने उनके कार्यालय आए थे। डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता के साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता नेता को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस का क्या है कहना
एसएसपी ने बताया, सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। आसपास की दुकानें बंद करा दी गई है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
बता दें, कमलेश तिवारी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे। इन्होंने कहा था, पैगंबर साहब ने अपने दोस्त अबू बकर के साथ अंतरंग संबंध बनाए, जिसके चलते अबू बकर की 9 साल की बेटी भी रेप का शिकार हुई। दुनिया भर के मुसलमान मोहम्मद साहब का अनुसरण कर रहे हैं। ऐसे में मस्जिदों और मदरसों की वजह से समलैंगिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसे आजम खान जैसे लोग संरक्षण देते हैं। इस मामले में ये गिरफ्तार भी हुए थे, जमातन पर रिहा चल रहे थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में इपनर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को हटाई थी। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।