बाराबंकी: स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे पड़ा मिला छात्राओं का ये सामान

Published : Oct 03, 2022, 01:48 PM IST
बाराबंकी: स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे पड़ा मिला छात्राओं का ये सामान

सार

यूपी के बाराबंकी जिले में घर से स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। उन दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले। पुलसि ने गायब छात्राओं को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे नाले के पास पड़े मिले हैं। यह मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के कोला गहबड़ी गांव की है। आसपास के लोगों ने सड़क पर साइकिल और कपड़े पड़े देखे तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। 

सड़क किनारे पड़े मिले छात्राओं के कपड़े और साइकिल
बताया जा रहा है कि दोनों चचेरी बहनें कक्षा 8 और कक्षा 9 की छात्रा हैं। श्री साईं इंटर कॉलेज में छात्राओं का भाई भी पढ़ता था। सोमवार को वह दोनों से आगे साइकिल से चल रहा था। वहीं करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली। उन दोनों की टाई-बेल्ट भी सड़क पर पड़ी हुई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। बता दें कि जिस स्थान पर उन दोनों के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली है वह स्थान स्कूल से लगभग पांच किलोमीचर दूर है। 

छात्राओं को ढूंढने के लिए 4 टीमों का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थीं। वहीं स्कूल से कुछ दूरी पर दोनों की साइकिल और स्कूल की ड्रेस बैग में पड़ी मिली। परिजनों ने बताया कि छात्राएं यही ड्रेस पहनकर घर से निकली थीं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनुराग वत्स ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जल्द ही गायब छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। 

बाराबंकी: विवाहिता को जबरन शराब पिलाकर 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप, आपबीती सुनकर पति ने उठाया ऐसा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द