बाराबंकी: स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे पड़ा मिला छात्राओं का ये सामान

यूपी के बाराबंकी जिले में घर से स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। उन दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले। पुलसि ने गायब छात्राओं को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे नाले के पास पड़े मिले हैं। यह मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के कोला गहबड़ी गांव की है। आसपास के लोगों ने सड़क पर साइकिल और कपड़े पड़े देखे तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। 

सड़क किनारे पड़े मिले छात्राओं के कपड़े और साइकिल
बताया जा रहा है कि दोनों चचेरी बहनें कक्षा 8 और कक्षा 9 की छात्रा हैं। श्री साईं इंटर कॉलेज में छात्राओं का भाई भी पढ़ता था। सोमवार को वह दोनों से आगे साइकिल से चल रहा था। वहीं करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली। उन दोनों की टाई-बेल्ट भी सड़क पर पड़ी हुई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। बता दें कि जिस स्थान पर उन दोनों के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली है वह स्थान स्कूल से लगभग पांच किलोमीचर दूर है। 

Latest Videos

छात्राओं को ढूंढने के लिए 4 टीमों का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थीं। वहीं स्कूल से कुछ दूरी पर दोनों की साइकिल और स्कूल की ड्रेस बैग में पड़ी मिली। परिजनों ने बताया कि छात्राएं यही ड्रेस पहनकर घर से निकली थीं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनुराग वत्स ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जल्द ही गायब छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। 

बाराबंकी: विवाहिता को जबरन शराब पिलाकर 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप, आपबीती सुनकर पति ने उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM