सावधान! चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से 8 महीने की मासूम की मौत

यूपी के जिले बरेली में सोलर पैनल से चार्ज हो रहा मोबाइल अचानक से फट गया जिसकी वजह से आठ महीने की दुधमुही बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में घरवाले मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान मासूम जिंदगी की जंग हार गई।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में दर्दनाक हादसे में आठ महीने की मासूम की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से गंभीर रूप से झुलस गई। जिसके बाद तुरंत परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान दुधमुही बच्ची की मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि मोबाइल करीब छह महीने पहले ही खरीदा था। इस हादसे के दौरान फोन सौर पैनल से जुड़े स्विच में चार्जिंग के लिए लगाया था।

30 फीसदी झुलस गई थी दुधमुही बच्ची
जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के गांव पचोमी का है। जहां आठ महीने की दुधमुही बच्ची की चार्जिंग मोड पर रखे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से झुलस गई। चार्जिग के दौरान उन्होंने बेड पर मोबाइल रख दिया था। उसी बेड पर उनकी आठ माह की बेटी नेहा सो रही थी। विस्फोट के दौरान बच्ची की मां कुसुम कश्यप कमरे में नहीं थी। मां ने जब धमाके की आवाज सुनी तो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और देखा तो बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी। घरवाले तुरंत मासूम को लेकर पास के अस्पताल गए पर वहां से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया बच्ची करीब 30 फीसदी झुलस गई थी। 

Latest Videos

मृतक बच्ची के पिता ने बताई पूरी कहानी
इस पूरे प्रकरण में थाना फरीदपुर के इंस्पक्टर हरबीर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक थाने या चौकी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है लेकिन यह मामला दुर्घटना का है। मृतक बच्ची के पिता सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि वह चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बाहर किसी काम से चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी कुसुम और दो साल की बेटी नंदिनी और आठ महीने की नेहा थी। पत्नी ने दोनों बेटियों को अलग-अलग चारपाई पर लिटाकर घर के कामकाज में लग गई थी। इसी बीच नेहा की चारपाई पर रखा चार्जिंग के लिए लगा मोबाइल फट गया। इससे आग लगने पर चारपाई पर लेटी नेहा गंभीर रूप से झुलस गई। मृतक बच्ची के पिता ने यह भी कहा कि वह निर्माणाधीन घर में रहते है। उनका परिवार मोबाइल फोन को चार्ज और लाइट जलाने के लिए सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है।  

'आकाश में चल रही तारों की ट्रेन' यूपी में दिखी रहस्यमयी लाइट को लेकर लोगों ने लगाए ये अजीबोगरीब कयास

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh