बरेली में मंतातरण का खेल आया सामने, जादुई पानी और पैसों के नाम झांसे में आई कई मजदूर

बरेली में मंतातरण का खेल सामने आया है। यहां जादुई पानी और प्रापर्टी का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण की तैयारी चल रही थी। इसके झांसे में कई मजदूर आ भी गए। मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। 

बरेली: जनपद में मंतातरण का खेल सामने आया। इस राज ग्रामीणों ने पुलिस के सामने खोल दिया है। मामले में जब अभिषेक को पकड़ा गया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। अभिषेक ने बचने के लिए बताया कि वह ग्रामीणों की इच्छा पर ही यहां प्रार्थना सभा में आया था। जब रात में इस बात को ग्रामीणों ने सुना तो पुलिस को बताया। जानकारी दी गई कि सभा के दौरान विशेष तरह का पानी देकर दावा किया जाता है कि इससे बीमार लोग ठीक हो जाते हैं। इसी बात को लेकर कुछ मजदूर उसके झांसे में आ गए। जबकि कुछ लोगों को मकान और पांच लाख का लालच दिया गया। इसके चलते एक दो नहीं बल्कि 40 लोगों ने मंतातरण किया। इसी के साथ धर्म परिवर्तन के लिए इच्छा जताई। 

चिकित्सक कर रहे हैं दावे से इंकार 
वहीं जब लोगों ने पानी से बीमारी ठीक होने की बात चिकित्सकों के सामने रखी तो उनके द्वारा साफ इंकार किया गया। चिकित्सकों और मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया कि रोग पानी से ठीक नहीं होते हैं। मर्ज को दवा से ही ठीक किया जा सकता है न कि सिर्फ पानी पीने और छिड़कने से। जिन लोगों को यह लगता है कि सिर्फ पानी मात्र से कोई रोग ठीक हो रहा है तो वह सिर्फ वहम है। इस वहम को लोगों को दूर करना होगा। इस तरह के किसी भी झांसे में आने से लोगों को बचना होगा। 

Latest Videos

डॉक्टरों ने हकीकत जानने को बताया जरूरी 
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में आने या फिर बीमारी को झाड़ फूंक या पानी से ठीक होने के दावे में फंसने से बचने को लेकर कहा गया। बताया गया कि यह लोगों के मन का वहम होता है। यह सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ में होता है जो मानसिक या शारीरिक तौर पर दुर्बल होते हैं। इस तरह के लोग किसी के भी झांसे में आ जाते हैं। किसी के भी झांसे में आने से पहले हकीकत के बारे में जानना बहुत जरूरी है। 

क्या होता हैं मंतातरण 
ऐसा वार्तालाप जिसके बाद व्यक्ति अपना मत बदल ले उसे मंतातरण कहा जाता है। मंतातरण के बाद प्रलोभन, दबाव, धमकी आदि की वजह से कई बाद व्यक्ति धर्मांतरण कर लेता है। मंतातरण को रोकने के लिए कई जरूरी कदम अलग-अलग राज्यों में उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर कई जगहों पर कानून भी लागू किए गए है।

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा

छात्रों को पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए करना होगा इंतजार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा को किया गया स्थगित

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन