
बरेली: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिल रही है। जहां पर ससुर अपने दामाद की पांसी की मांग कर रहा है। ससुर का कहना है कि अगर वह जेल से छूट कर आया तो परिवार के खून का प्यासा हो जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने दामाद को हाल ही में फांसी की सजा सुनाई है। पीड़ित ससुर का कहना है कि उसके साथ ही मामले के अन्य गवाह भी दहशत में है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल बिथरी चैनपुर में रहने वाले जमील अहमद के अधिवक्ता एम इकबाल ने प्रेस को बताया कि रफीक अहमद उर्फ पप्पू ने अपनी पत्नी सितारा बेगम की हत्या कर दी थी। उसने सितारा पर छुरे से वारकर उसे बेरहमी से मौत के घाट के उतार दिया था।यह मामला कोर्ट में चल रहा था।इस मामले में अपर सेशन जज निर्दोष कुमार ने आरोपित रफीक को फांसी की सजा सुना रखी है। जिसके बाद अब उसकी प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
मृतक के पिता ने पहुंचे कचहरी
वहीं आरोपित से खौफजदा ससुर जमील अहमद अपनी बेटी मृतक सितारा बेगम के मासूम बेटे के साथ कचहरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि "अगर उनका दामाद जेल से छूटकर बाहर आ गया तो वह उसके परिवार के खून का प्यासा हो जाएगा। जिसके बाद उन्हें अपने परिवार की जिंदगी बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसके चलते उन्होंने कोर्ट से दामाद को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांगी की है। उन्होंने बताया कि उनके दामाद से पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीण भी सकते में है।"
मामूली विवाद के बाद प्रेमी ने बिस्तर पर ही कुल्हाड़ी से काटी प्रेमिका की गर्दन, पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा
शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।