
झांसी: गुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की कथित तौर पर खेत के पास स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नहाने के दौरान तालाब में डूबे नाबालिग
गुरसराय थाना क्षेत्र के अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सिंगरा गांव निवासी सुदेश कुमार परिहार का 11 वर्षीय पुत्र योगेश पड़ोस में रहने वाले अरविंद (9) के साथ बृहस्पतिवार शाम घूमने निकला था और इस दौरान दोनों गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के लिए उतर गए थे।
गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव को किया बारामद
तिवारी के मुताबिक, देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर उनके कपड़े तालाब किनारे पड़े हुए मिले। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए। कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
उधर, लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में भी चर्चा में रहा बाबा का बुलडोजर
Ground Breaking Ceremony: उद्योगपतियों ने की सीएम योगी की तारीफ, जानें कितने करोड़ करेंगे निवेश
Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें, यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।