ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में सीएम योगी की पांच बड़ी बातें

Published : Jun 03, 2022, 02:33 PM IST
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में सीएम योगी की पांच बड़ी बातें

सार

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनि के अंतर्गत ₹80,000 करोड़ से अधिक की 1,406 विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ है।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इंद‍िरा गांधी प्रत‍िष्‍ठान में योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी का शुभारंभ क‍िया। प्रदेश के 75 ज‍िलों में इस सेरेमनी का एक साथ लाइव प्रसारण क‍िया गया। यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 में पीएम मोदी 80 हजार करोड़ की औद्योगिक पर‍ियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडाणी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल मौजूद रहे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने भी प्रदेश के विकास के बार में बताया।
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जानिए क्या कहा 
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 साल पूरे हुए हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं। फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था। हमने 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन निवेश प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है।

यूपी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में पाया दूसरा स्‍थान
सीएम योगी मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अपने संबोंधन में कहा क‍ि,प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छठवीं अर्थव्यवस्था से दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी प्रदेश ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

पांच लाख को म‍िलेगा रोजगार
सीएम योगी ने बताया कि आज प्रदेश में उद्योगपतियों के द्वारा इंवेस्ट किये जाने की वजह से नौकरी की भी भरमार होगी और यूपी में करबी पांच लाक रोजगार उत्पन्न होंगे और लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। जिससे प्रदेश में विकस और तेज़ी से बढ़ेगा।

हमने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया 
सीएम योगी ने कहा कि हमने  परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया है। हमने औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रेंडली बनाने का कार्य किया है। हमने 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को समाप्त की है। निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन के भीतर भूमि उपलब्धता को लागू किया। 

कोरोना काल में आया 66 हजार करोड़ का निवेश
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश आया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में अब तक 1 करोड़ 60 हजार लोगों को व्‍यापार से जोड़ा गया है। वहीं, उन्‍होंने बुंदेलखंड के बारे में कहा कि बुंदेलखंड में विकास कार्य को तेजी से किया जा रहा है। यूपी में कृषि से लेकर एमएसएमई तक के क्षेत्र में तेज रफ्तार से कार्य किया जा रहा है।

Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें, यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात

Ground Breaking Ceremony: यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, उद्योगपतियों से योगी बोले- सुरक्षित रहेगा आपका निवेश 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल