यूपी सरकार की सकारात्मक सोच से जगेगा राष्ट्रप्रेम, गोरखपुर में लहराएंगे 5.3 लाख झंडे

अमृत आजादी के 75 वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार द्वारा। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम चलेगा। इसी कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में भी 5.3 लाख झंडे लहराए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाने आदि जगहों पर झंडे फहराए जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 8:38 AM IST

रजत भट्ट, गोरखपुर

गोरखपुर: सरकार की सकारात्मक सोच से प्रदेश में राष्ट्रप्रेम जगाने की एक अनोखी पहल शुरू की जा रही है। आपको बता दें स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे ये आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से इस बार प्रदेश सरकार 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम चलाने जा रही हैं। ये कार्यक्रम आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलेंगे और इसी दौरान पूरे यूपी में 3.18 करोड झंडे लगाए जाएंगे। जिसको लेकर चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने कमिश्नर और डीएम के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस बड़े महाअभियान को देखते हुए पांच से दस जून के बीच विभिन्न स्तरों पर झंडे की सिलाई आदि का ट्रेनिंग कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है।

गोरखपुर के इन इन जगहों पर 5.3 लाख झंडे लहराने की चल रही है तैयारी
बता दें कि इस बार अमृत आजादी के 75 वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार द्वारा। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम चलेगा। इसी कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में भी 5.3 लाख झंडे लहराए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाने आदि जगहों पर झंडे फहराए जाएंगे।  इसी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में झंडों का निर्माण कराया जाएगा।

'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी
जानकारी के मुताबिक डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। ताकि 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। सरकारी अधिकारियों, व कर्मचारियों शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को इसके लिए लक्ष्य दिया जाएगा। साथ ही साथ इसे सफल बनाने के लिए बैनर, पंपलेट, स्टैंडी, होल्डिंग्स, से स्थानीय भाषा और बोली में प्रचार भी कराया जाएगा।

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: पीएम मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार लखनऊ, जानिए क्या रहेगा विशेष

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार