सार
लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार अधिकारी लगे हुए हैं। अतिथियों के स्वागत के साथ ही उनके खाने-पीने और रहने तक हर चीज के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना है। इसके लिए राजधानी सज-धज कर तैयार हो गई है। इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश और विदेश के तमाम उद्योगपति मौजूद रहेंगे। इस दौरान तकरीबन 80,0000 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट होगा। योगी सरकार की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 1406 कंपनियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में 500 करोड़ से अधिक 30 कंपनियां कुल मिलाकर 43,906 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। जबकि 100 से 499 करोड़ रुपए वाली 108 कंपनियां 24,028 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।
इस सेरेमनी को भव्य बनाने के साथ ही यूपी में देश के अग्रणी उद्योगपतियों और निवेशकों का स्वागत करने के लिए लगातार तैयारी जारी हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश की लगभग 1400 से अधिक परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। यह अयोजन यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुंचाने में काफी सहायक साबित होगा।
होटलों को दिए गए निर्देश
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आने वाले मेहमानों के लिए उद्योग विभाग की ओर से सभी फाइव और थ्री स्टार होटलों को एक निर्देश जारी किया गया है। इन होटलों में 40 फीसदी कमरे खाली रखने को कहा गया है। देश-विदेश से आने वाले निवेशक यहां पर अपना बुक कर सकेंगे। राज्य संपत्ति विभाग और अन्य सरकारी विभागों के गेस्ट हाउस के कमरों को भी यहां पर रिजर्व रखा गया है। इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है।
उपहार के रूप में दी जाएंगी ये चीजें
लखनऊ में आयोजित हो रही तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ खास उपहारों की व्यवस्था की गई है। यहां यह उपहार प्रदेश की एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत प्रोत्साहित किए जा रहे प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प के नमूने होंगे। इन उपहारों के जरिए सरकार हस्तशिल्प की ब्रांडिंग भी करेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले शीर्ष उद्यमियों को मीनाकारी के उत्कृष्ट उत्पाद बतौर उपहार दिए जाएंगे। इसी के साथ ही फिरोजाबाद की कांच की गणेश प्रतिमा, लखनवी चिकनकारी के स्टोल, अलीगढ़ के पीतल के दीए, सेरामिक मग व आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के सजावटी हस्तशिल्प भी उपहार के रूप में भेंट किए जाएंगे।
हरदोई विधायक ने सीएम योगी से की डिमांड, कहा- पैरों में शक्ति के घुंघरु बांध दो, फिर चाल देख लो
उन्नाव में पोती के साथ कैसा रिश्ता निभा रहे दादा! मासूम को बीड़ी पिलाने के बाद दर-दर भटक रही मां