सार
उन्नाव में एक दादा का अपनी ही पोती को बीड़ी पिलाते वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में बच्ची की मां कार्रवाई के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। फिलहाल आरोपी दादा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एक शख्स अपनी पोती को बीड़ी पिलाते दिखा। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो माह पुराना बताया जा रहा है। बच्ची को बीड़ी पिलाने के बाद परिवार में कलह मची और बहू ने ससुर के खिलाफ बेहटामुजावर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मामले में कार्रवाई न होने के चलते बहू थाने और बाल संरक्षण विभाग के चक्कर काट रही है।
मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकारी की ओऱ से बताया गया कि पीड़िता ने ससुर औऱ देवर के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में मां ने आरोपी लगाया कि थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके साथ गाली-गलौज की जाती है और उसे मारा जाता है।
दो माह पूर्व का है वीडियो
मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने जानकारी दी कि वीडियो दो माह पुराना है। मामला उनके संज्ञान में हैं। महिला अपनी बच्ची को लेकर उनके पास गई हुई थी। उस दिन ही उनके द्वारा बच्ची से बात की गई और उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने पेश किया गया ता। उसके बाद प्राप्त एप्लिकेशन को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। समिति ने तुरंत ही मामले में एफआईआर के निर्देश दिए। बच्ची के बाबा और उसके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले में विवेचना जारी है।
जल्द ही होगी कार्रवाई
संजय मिश्रा ने कहा कि मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। महिला दोबारा भी उनके पास शिकायत लेकर गई थी। लेकिन अब एफआईआर पंजीकृत हो चुकी है और विवेचना लंबित है। लिहाजा बताया गया कि जल्द ही मामले में एक्शन होगा।
मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला
नोएडा में अपहरण करने के बाद लड़की के साथ की घिनौनी हरकत, पुलिस ने लिया एक्शन