बरेली: शराब कारोबारी ने दुबई में लहराया पाकिस्तानी झंडा, फोटो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने उठाया बड़ा कदम

यूपी के जिले बरेली की शराब कारोबारी की पाकिस्तान की टीशर्ट और झंडे के साथ फोटो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। जिसके बाद हिंदू संगठन ने कारोबारी के खिलाफ कदम उठाते हुए कई अधिकारियों से ट्वीट कर शिकायत की है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली के शराब कारोबारी की एक फोटो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। यह तब हुआ जब रविवार को एशिया कप टी-20 में भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच के दौरान शराब कारोबारी संयम जायसवाल का पाकिस्तान का समर्थन करते हुए फोटो वायरल हुआ। उसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीशर्ट पहनी हुई है और पाकिस्तानी झंडा लहराते दिख रहे है। इसको देखते ही हिंदू संगठनों ने कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। इस मामली की जानकारी होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने भी छानबीन शुरू कर दी है।

भारत आने के बाद कारोबारी से हो सकती है पूछताछ
शराब कारोबारी के पाकिस्तान का समर्थन करते दिखने के बाद हिंदू संगठनों ने एडीजी जोन, आईजी रेंज, बरेली पुलिस समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर संयम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। शराब कारोबारी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक हाथ में पाकिस्तानी झंडा लहराता दिख रहे है तो वहीं दूसरी ओर टीशर्ट भी पहन रखी है। फोटो वायरल होने के बाद उससे फोन पर बातचीत की कोशिश भी की गई लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया।

Latest Videos

हिंदू संगठन कारोबारी की करतूत को बता रहा देशद्रोही
ऐसा माना जा रहा है कि संयम के भारत लौटने पर पुलिस और खुफिया विभाग उससे पूछताछ कर सकता है। भारतीय होने के बाद भी पाकिस्तान का समर्थन कर उसकी टीम की टीशर्ट पहनने और झंडा लहराने की फोटो वायरल होने के बाद जायसवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई है। उसके खिलाफ सबसे ज्यादा हिंदू संगठन के लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसके साथ ही संयम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। संयम जायसवाल की इस करतूत को हिंदू संगठन देशद्रोह बता रहा है।

अमेठी में मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी का किया ऐसा हाल, खुद थाने पहुंचकर पुलिस को बताई पूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका