बरेली: प्रेमी ने प्रेमिका का वीडियो वायरल कर बनाया संबंध बनाने का दबाव, पीड़िता बोली- मेरे साथ कुछ भी हो सकता

Published : Dec 16, 2022, 01:43 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 02:48 PM IST
बरेली: प्रेमी ने प्रेमिका का वीडियो वायरल कर बनाया संबंध बनाने का दबाव, पीड़िता बोली- मेरे साथ कुछ भी हो सकता

सार

यूपी के बरेली में युवक ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। युवती ने SSP से मामले की शिकायत की है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने 24 साल की गर्लफ्रेंड की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं जब युवती ने प्रेमी की इस हरकत का विरोध किया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहा है। जिसके चलते वह डर के कारण घर से नहीं निकल रही है। पीड़िता ने कहा कि उसे डर है कि कहीं उसका करियर न खराब हो जाए। बता दें कि पीड़िता ने SSP अखिलेश चौरसिया से मामले की शिकायत की है।

मॉल में हुई थी दोनों की मुलाकात
बहेड़ी कस्बा के एक मोहल्ला निवासी युवती फरवरी 2022 में शहर के एक मॉल में खरीददारी करने गई थी। इस दौरान मॉल में उसकी इज्जत नगर निवासी एक युवक से मुलाकात हुई। बातचीत होने के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। युवती ने बताया कि मार्च 2022 से युवक से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। जिसके बाद वह युवक ने उसे कई स्थानों पर मिलने के लिए बुलाया। जहां पर युवक ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो बना ली। जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो वह उसे धमकाकर ब्लैकमेल करने लगा।

प्रेमी के दोस्त ने धोखे से बनाया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि प्रेमी के एक दोस्त ने डांस के दौरान धोखे से उसका 31 सेकेंड का वीडियो बना लिया। अब बॉयफ्रेंड फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बना रहा है। वहीं मना करने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है। युवक ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि वह काफी डर गई है और उसे लगता है कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी।

बरेली में 2 शराबी युवक चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दरिंदगी की घटना सुन दंग हुए लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!