
झांसी: उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन की हालत नाजुक है। आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बस फतेहपुर से सूरत जा रही थी लेकिन बीच में हादसा हो गया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से बस चला रहा था और इस वजह से संतुलन बिगड़ा। उसके बाद सड़क किनारे जाकर बस पलट गई। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गया और राहगीरों ने ईंट से शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला।
ड्राइवर नशे में होने के साथ-साथ तेज चला रहा था बस
दरअसल यह घटना बुधवार की देर रात करीब दो बजे पूंछ थानाक्षेत्र में राधे-राधे होटल के पास की है। पुलिस का कहना है कि सत्यम ट्रैवल्स की बस फतेहपुर से अहमदाबाद सूरत जा रही थी। सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से शीशा तोड़कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। उसके बाद पहले सभी को मोंठ सीएचसी पहुंचाया गया फिर स्थिति गंभीर होने पर 3 घायलों को झांसी रेफर कर दिया गया। घायल यात्री का कहना है कि सभी लोग सो रहे थे। ड्राइवर नशे में धुत था और लापरवाही से बहुत तेज बस चला रहा था। तेज गति में होने के कारण वह बस को नियंत्रण में नहीं कर पाया।
ड्राइवर के बदलते ही 15 मिनट बाद हो गया हादसा
अचानक से बस पलटने की वजह से चारों तरफ चीख पुकार मच गया। वहीं दूसरी यात्री का कहना है कि वह फतेहपुर से बस में सवार होकर सूरत जा रहा था। झांसी तक ड्राइवर अच्छे से बस चला रहा था लेकिन दूसरा ड्राइवर दिन से ही शराब पी रहा था। उसके बाद वह रात को पहले वाले ड्राइवर को हटाकर बस चलाने लगा। बस को वह बहुत तेज गति में लापरवाही से चला रहा था। उसने आगे बताया कि मुश्किल से बस 15 मिनट ही चल पाई होगी और अचानक पलट गई। आगे बताया कि बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जैसे ही बस पलटी तो नींद खुल गई और यात्री चिल्लाने व रोने लगे।
हादसे में ये 13 यात्री हुए है घायल
1. अतुल पुत्र छुटकू निवासी सोनगरिया, फतेहपुर
2. रामशंकर पुत्र सिमोन निवासी टीकर, फतेहपुर
3. सुनील कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी थरयाव, फतेहपुर
4. रोहित साहू पुत्र डोरीलाल निवासी मलईया, फतेहपुर
5. कोशल यादव पुत्र गणेश पाल निवासी गोपालपुर, कानपुर
6. सुमन पत्नी लवकुश निवासी बडाखेरा, फतेहपुर
7. इदरीश पुत्र आसिफ अली निवासी अस्ती, फतेहपुर
8. विजय पुत्र राजेन्द्र निवासी चुरयानी, फतेहपुर
9. कमलेश पुत्र रामअवतार निवासी टीकर, फतेहपुर
10. मनीष पासी पुत्र राजाराम निवासी हसुआ, फतेहपुर
11. अमरजीत पुत्र छन्गू राजपूत निवासी उघन्तापुर, फतेहपुर
12. इमरान खान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी अस्ती, फतेहपुर
13. मंजेश पुत्र राजेश पासी निवासी हसुआ, फतेहपुर
यूपी में सार्वजनिक स्थानों से धर्मस्थलों को हटाने का HC का अहम आदेश, 16 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई
'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।